डीसीपी ट्रांस हिंडन के हमीरपुर एसपी बनने पर पत्रकारों ने दी विदाई
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। डीसीपी ट्रांस हिंडन दीक्षा शर्मा के हमीरपुर एसपी बनने पर पत्रकारों ने विदाई समारोह का आयोजन किया। इस दौरान प्रतीक चिन्ह् देकर एवं बुके भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
ट्रांस हिंडन के एक होटल में सोमवार को आयोजित विदाई समारोह में सभी पत्रकारों के साथ ही डीसीपी शहर निपुण अग्रवाल एवं एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह ने उनकी कार्यप्रणाली की जमकर सराहना की। इसके साथ ही उम्मीद जताई कि वे हमीरपुर में आम जनता की समस्याओं का बेहतर निराकरण करेंगी। इस दौरान दीक्षा शर्मा निपुण अग्रवाल ने प्रशिक्षण के दौरान के कई किस्से भी सुनाये। दीक्षा शर्मा ने कहा कि गाजियाबाद जैसा मित्र मीडिया कहीं नहीं है।
इस मौके पर मुख्य रूप से डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल, एसीपी स्वंत्रं कुमार सिंह, पत्रकारों में अशोक ओझा, एसपी चौहान, सलामत मियां, अशोक कौशिक, अनुज चौधरी, शक्ति सिंह, चंदन राय, दीपक चौधरी, लोकेश राय, याद राम भारती, करणवीर कश्यप, मुकेश सिंघल, संजीव शर्मा, आशुतोष गुप्ता, राहुल सिंघल, रोहित सिंह, सोनू अरोड़ा, अमित राणा , हिमांशु शर्मा, संजय गिरी, अवनीश मिश्रा, सुमित सिसोदिया, प्रभात पांडे, नितिन राजपूत, नितिन कुमार, प्रवीण मिश्रा, मयंक गौड़, पियूष गौड़, धीरज, गौरव यादव, सुनील गौतम, सोनू खान, मणिकांत, इंस्पैक्टर देव पाल पुंडीर, रंजीत सिंह, प्रभात दीक्षित, योगेंद्र मालिक समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
इस मौके सभी पत्रकारों ने अपने अनुभव को साझा किया कि डीसीपी दीक्षा शर्मा जब एसपी क्राइम थी उन्होंने बहुत ही बेहतरीन कार्य किया। सभी ने उन्हें नयी पारी के लिए उन्हें शुभकामना दी।