Dainik Athah

एडीएम ऋतु सुहास को मिला ब्यूटी विद ब्रेन स्टाइल अवार्ड

इंडियन नेशनल बार एसोसिएशन द्वारा दिल्ली में दिया गया पुरस्कार

अथाह सवांददाता
नई दिल्ली। इंडियन नेशनल बार एसोसिएशन द्वारा गाजियाबाद की एडीएम (प्रशासन) ऋतु सुहास को ब्यूटी विद ब्रेन स्टाइल अवार्ड से नवाजा गया।दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित सम्मान समारोह के लिए यह पुरस्कार दिया गया। बता दे कि गाजियाबाद में एडीएम प्रशासन पद पर कार्यरत ऋतु सुहास की गिनती तेज तरार अधिकारियों गिनी जाती  है वही साथ ही साथ एक मॉडल भी हैं अक्सर उत्तर प्रदेश सरकार के खादी ग्रामोद्योग विभाग के लिए इन्हें रैंप वाक करते देखा जा सकता है। 2019 में मिसेज इंडिया के खिताब इन्होंने जीता था।इंडियन नेशनल बार एसोसिएशन के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए एडीएम ऋतु सुहास ने कहा कि महिलाओं के नाम पर शाम को रखा था यह देखकर अच्छा लग रहा है हर एक महिला समाज मैं अपना योगदान है।

ईश्वर ने जो दो रूप रखे हैं महिला पुरुष यह दोनों ही धरती को कंप्लीट कर पाते हैं महिलाएं बलिदान करती हैं कितना सहती है। इसलिए हर महिला की अपनी अलग एक चुनौती है। हर घर में बेटियों की प्रेरणा स्रोत उसकी मां होती है महिला के बारे में आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि हर महिला को सपोर्ट की जरूरत होती है इसके बाद उन्होंने महिला शक्ति को समर्पित शायरी सुनाई…” हजार फूल चाहिए माला बनाने के लिए, हजार दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए, हजार बूंद चाहिए समुंदर बनाने के लिए, लेकिन एक स्त्री काफी है धरती को स्वर्ग बनाने के लिए,”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *