Dainik Athah

देश के विकास में मोदीनगर की होगी अग्रणी भूमिका: जिलाधिकारी

सेठ उमेश कुमार मोदी के 73 वें जन्म दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन

मोदीनगर के पुर्न निर्माण एवं विकास में सहयोग करें स्थानीय निवासी: उमेश कुमार मोदी

उमेश कुमार मोदी ने रियल स्टेट प्रोजेक्ट की घोषणा की

अथाह संवाददाता
मोदीनगर।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि मोदीनगर के इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी के बदौलत आने वाले समय में मोदीनगर देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभाएगा।

जिलाधिकारी ने उक्त बातें मोदी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सेठ उमेश कुमार मोदी के 73 वें जन्मदिन पर आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहीं। उन्होंने कहा कि आज मोदीनगर से दिल्ली पौना घंटे में आसानी से पहुंचा जा सकता है। नोएडा, गुड़गांव, दिल्ली, मेरठ, देहरादून कहीं भी यहां से आसानी से आवागमन किया जा सकता है। यहां श्रमिक भी आसानी से उपलब्ध है। ये सभी सुविधाएं उद्योगों को विकसित करने के लिए जरूरी हैं जो आज यहां उपलब्ध है। ऐसे में यूके मोदी ग्रुप द्वारा नगर को पुराने औद्योगिक स्वरूप पर लौटाने का संकल्प प्रशसनीय है। उन्होंने कहा कि मोदीनगर का जो मास्टर प्लान बनाया गया है उसमें भी मोदीनगर के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है।

ज्ञात रहे कि मोदी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सेठ उमेश कुमार मोदी के 73 वां जन्मदिन को मोदीनगर के पुनर्निर्माण और विकास के संकल्प के साथ मोदीनगर के लोगों को समर्पित कर दिया। भव्य समारोह में सेठ उमेश कुमार मोदी ने मोदीनगर के पुनर्निर्माण और विकास के लिए हर संभव प्रयास की घोषणा करते हुए, शहर के लोगों से इस काम में उनके सहयोग की अपेक्षा की। इस मौके पर उन्होंने एक नए प्रोजेक्ट मोदीनगर रियल स्टेट की भी घोषणा करते हुए हर वर्ष एक नए प्लांट लगाने की घोषणा की। इसकी समारोह में शामिल होने आए लोगों ने मुक्तकंठ से उनके इस कदम की प्रशंसा की। इस अवसर पर फिल्म जगत के प्रख्यात गायक जावेद अली के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसका लोगों ने भरपूर आनंद लिया।

दयावती मोदी पब्लिक स्कूल के आॅडिटोरियम में आयोजित समारोह में सेठ उमेश कुमार मोदी, उनकी पत्नी कुमकुम मोदी, बड़े भाई डा. भूपेंद्र मोदी, बहन राज, प्रमिला सर्राफ, श्रीमती राजेश, रेखा, अभिषेक मोदी, ज्येश मोदी, मेघना मोदी, हिमानी मोदी, नंदनी मोदी, श्रीप्रिया मोदी, दलीप मोदी, मनीष मोदी, विजय मोदी सहित परिवार के कई अन्य सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के अलावा सांसद डा. संजय सिंह, पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी, विधायक डा. मंजू शिवाच, एसडीएम शुभांगी शुक्ला सहित शहर के गणमान्य लोग, आसपास इलाके के किसान, मोदी इंडस्ट्रीज और यूके मोदी ग्रुप के अधिकारी उपस्थित थे।
समारोह में सेठ उमेश कुमार मोदी ने कहा कि अब मेरे जीवन का एक मात्र लक्ष्य मोदीनगर का पुनर्निर्माण और विकास करना है।

उन्होंने इस पुनीत कार्य में मोदीनगर के हर वर्ग के व्यक्ति से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि हम यहां रियल स्टेट में कदम बढ़ा रहे हैं। इसमें यहां तीन टावर बनाने की स्वीकृति मिल गई है। इसके अलावा हमारे नौ प्रोजक्ट ऐसे हैं जोकि विदेशी कंपनियों से मिलकर लगाए जाएगें। उनसे बातचीत फाइनल स्टेज में हैं। नई डिस्टीलरी फैक्ट्री इस वर्ष बनकर तैयार हो जाएगी। अगले वर्ष नई बिटाडीन फैक्ट्री का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

उमेश कुमार मोदी ने कहा कि जैसे आप सब लोग जानते हैं, मेरे पिता जी रायबहादुर गूजरमल मोदी पद्मभूषण ने वर्ष 1933 में यहां चीनी मिल लगा मोदीनगर शहर की स्थापना की थी। उन्होंने यहां धीरे धीरे अनेक फैक्ट्रियां लगाई जिसके फलस्वरूप मोदीनगर का तेजी से चहुंमुखी विकास हुआ। वर्ष 1976 में रायबहादुर गूजर मल मोदी की मृत्यु उपरांत कई फैक्ट्रियां बंद होती चली गई।
उमेश मोदी ने कहा कि वर्ष 2020 में मोदी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन पद की जिम्मेदारी मुझे मिली। मैंने यहां कई नई फैक्ट्रियां लगाने के साथ साथ अर्से से बंद पड़ी मोदी इलेक्ट्रोड फैक्ट्री के स्थान पर नई आधुनिक तकनीक पर आधारित इलेक्ट्रोड फैक्ट्री लगाई। उसमें वहां के बेरोजगार मजदूरों और उनके परिवारों के आश्रितों को नौकरी दी गई है। उन्होंने कहा कि मोदी शुगर से इलाके के करीब 25 हजार किसान सीधे तौर पर जुड़े हैं। वो एक प्रकार से हमारा परिवार ही है। इसके अलावा हमने यह सोचकर कि मोदीनगर में कोई भी गरीब और बेसहारा व्यक्ति भूखा न रहे, रेलवे रोड़ पर इस वर्ष एक जनवरी से भंड़ारे की व्यवस्था की है, यहां रोजाना करीब 1500 लोग खाना खाते हैं।

इस अवसर पर डा. भूपेंद्र मोदी ने उमेश मोदी को उक्त मिशन में पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए उन्हें मोदीनगर का राजा कहा। उन्होंने कहा वह अपने जीवन के 75 वर्ष पूरा होने पर लौट कर हिंदुस्तान आ जाएंगे और फिर यहीं रहेंगे। इस मौके पर उन्होंन कहा कि वह यहांं दस हजार करोड़ रूपए निवेश करेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा अब समय आ गया हैं कि विदेशों में रहने वाले हिंदुस्तान के लोग वहां से अपनी पूंजी लाकर यहां अपना काम धंधा शुरू करें। इस प्रकार से हम हिंदुस्तान को आर्थिक मामले में दुनिया में सबसे आगे ले जा सकते हैं। इस मौके पर पर दलीप मोदी, अभिषेक मोदी और मनीष मोदी, हिमानी मोदी, मेगना मोदी भी ने विस्तार से विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर मोदीनगर पूर्व चेयरमैन राम आसरे शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, भाजपा नेता सतेंद्र त्यागी, किसान नेता नेपाल सिंह, प्रदीप कंसल, श्रमिक नेता रविदत्त शर्मा एवं नरेश शर्मा, सुशील जैन, डॉ पूनम गर्ग, बिट्टू खंजरपुर, विनय फफराना, सीए राहुल जैन, सोनिका जैन, जसमीत सिंह सहित सभी वक्ताओं ने अपने संबोधन में मोदीनगर के पुनर्मिाण और विकास में सहयोग पूर्ण आश्वासन देते हुए सेठ उमेश कुमार मोदी के इस कदम की सराहना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *