Dainik Athah

होली आपसी मतभेद मिटाकर गले मिलने का त्यौहार: सत्येंद्र सिंह सिसौदिया

मोदीनगर की मोदीपोन में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह

अथाह संवाददाता
मोदीनगर।
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की राष्टÑीय कार्यकारिणी सदस्य एवं मुजफ्फरनगर जिले के प्रभारी सत्येंद्र सिसौदिया ने कहा कि होली का त्यौहार आपसी मतभेद मिटाकर गले मिलने का त्यौहार है।

सिसौदिया रविवार को मोदीपोन कालोनी में भाजपा युवा नेता मधु सुदन शर्मा द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस त्यौहार से बड़ा कोई त्यौहार नहीं है जो मतभेदों को मिटाकर गले लगाने की प्रेरणा देता हो। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि सभी लोग होली को मिलजुलककर मनायें तथा कोई मतभेद हो तो उसे दूर करें। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी लोग मिलजुलकर होली का त्यौहार मनायें। हनुमंत कथा वाचक अरविंद भाई ओझा ने होली के इस मौके पर भक्त प्रहलाद की कथा सुनाते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को भक्त प्रहलाद से प्रेरणा लेनी चाहिये।
इस मौके पर दैनिक अथाह के संपादक अशोक ओझा, पूर्व चेयरमैन राम आसरे शर्मा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह राघव, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष हिमांशु शर्मा, सत्येंद्र त्यागी, जिला महामंत्री नवेंद्र गौड़, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, सुभाष सांगवान, विनोद वैशाली ने भी विचार व्यक्त किये। इसके साथ ही सत्येंद्र सिसौदिया को जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, अशोक ओझा, मधु सूदन शर्मा, हिमांशु शर्मा ने पटका पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।

इस मौके पर सभी अतिथियों का माला एवं पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से मनोज शर्मा, मयंक शर्मा, नवीन जायसवाल, मनीष ठेकेदार, अमित कराटे, आदेश गुप्ता, महीपाल चौधरी, नरेंद्र चौधरी, निरंजन गुप्ता समेत बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं युवा मौजूद थे। संचालन विनोद गौड़ ने किया। कार्यक्रम में रासलीला का मंचन भी किया गया तथा फूलों की होली खेली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *