Dainik Athah

रंगा रंग कार्यक्रमों के साथ हजारों लोगों की मौजूदगी में हुआ समापन

बीवीसीआई वेटरन डबल विकेट टी- 3 उमेश कप चैंपियनशिप

चैंपियनशिप समापन के बाद खिलाड़ियों ने जमकर लगाये ठुमके

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
बीवीसीआई द्वारा आयोजित वेटरन डबल विकेट टी- 3 उमेश कप चैंपियनशिप का फाइनल दुधिया रोशनी में जैसे ही समाप्त हुआ वैसे ही गोवा के खिलाड़ियों के साथ ही मैदान में मौजूद सभी खिलाड़ी थिरकने लगे। यह दृश्य देखने योग्य था।
रविवार की रात करीब 11 बजे जैसे ही गोवा 4 की टीम ने चंडीगढ़ 4 की टीम को हराया वैसे ही पूरा मैदान खिलाड़ियों एवं दर्शकों से खचाखच भर गया। इसके साथ ही सभी खिलाड़ी, दर्शक एवं फील्डर मैदान में ही नाचने लगे। खासकर फील्डर जो वीवीआईपी एकादमी के थे ने जमकर खुशी मनाई।

1983 विश्व कप विजेता टीम के मदन लाल रहे आकर्षण का केंद्र
मैच के दौरान 1983 विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम के सदस्य रहे आॅल राउंडर मदन लाल चैंपियनशिप के फाइनल में आकर्षण का केंद्र बने रहे। मदन लाल ने बॉक्स में बैठकर लंबे समय तक चैंपियनशिप का आनंद लिया। इस मौके पर बीवीसीआई के उपाध्यक्ष प्रवीण त्यागी, रविंद्र त्यागी, सुधीर कुलकर्णी, विनोद फड़के ने उनका बुके भेंट कर स्वागत किया तथा बाद में प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया। इस दौरान बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मदन लाल के साथ फोटो खिंचवाते और आटो ग्राफ लेते भी दिखाई दिये। मदन लाल ने कहा कि वेटरन क्रिकेट में जिस प्रकार वरिष्ठ खिलाड़ियों में उत्साह नजर आ रहा है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने इस भव्य आयोजन के लिए बीवीसीआई की पूरी टीम खासकर प्रवीण त्यागी और रविंद्र त्यागी को बधाई दी।

प्रवीण कुमार को घेरे रहे क्रिकेट प्रेमी

भारतीय क्रिकेटर एवं तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार भी इस दौरान आकर्षण का केंद्र रहे। उनका यहां पहुंचने पर वीवीआईपी ग्रुप के निदेशक विभोर त्यागी एवं वैभव त्यागी ने बुके भेंट कर स्वागत किया। इसके साथ ही बीवीसीआई के पदाधिकारियों ने प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया। जब तक प्रवीण कुमार चैेंपियनशिप में मौजूद रहे तब तक दर्शक एवं क्रिकेट प्रेमी उन्हें घेरे रहे। प्रवीण कुमार ने कहा कि यहां आकर पता चला कि यह कितना भव्य आयोजन है। इस आयोजन से जुड़े सभी लोगों को मैं बधाई देता हूं।

वीवीआईपी क्रिकेट अकादमी के चार क्रिकेटरों को मिला बेस्ट फील्डर का अवार्ड

डबल विकेट टी- 3 उमेश कप क्रिकेट चैंपियनशिप के दौरान वीवीआईपी अकादमी के क्रिकेटरों ने ही फील्डर एवं विकेट कीपर की जिम्मेदारी संभाली। यहीं कारण है कि अकादमी के चार क्रिकेटरों लक्की राणा, बबलू त्यागी, जतिन, राजकुमार को बेस्ट फील्डर का पुरस्कार दिया गया। इन सभी को नगद पुरस्कार भी दिये गये। क्रिकेट प्रेमियों ने भी इन सभी को विशेष रूप से अलग से नगद पुरस्कार दिया।

राजेंद्र दाभोलकर बेस्ट बॉलर- मलखान सिंह मैन आॅफ द सीरिज

चैंपियनशिप में सर्वाधिक नौ विकेट लेने वाले खिलाड़ी राजेंद्र दाभोलकर को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके साथ ही 196 रन बनाने के साथ ही आठ विकेट चटकाने वाले मलखान सिंह को मैन आॅफ द सीरिज का पुरस्कार दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *