Dainik Athah

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की पहल पर महिला आजीविका संवर्धन की दिशा में उठाये जा रहे महत्वपूर्ण कदम

उप मुख्यमंत्री की प्रेरणा से समूहों की महिलाएं बना रही हैं हर्बल गुलाल

होली के अवसर पर लाखों रूपए कमाएंगी, समूह की दीदियां

स्थानीय बाजारों के साथ-साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी इन गुलालो की बढ़ती जा रही है डिमांड

अथाह ब्यूरो
लखनऊ
,

उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य की पहल पर राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा महिला आजीविका संवर्धन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे हैं। श्री मौर्य की प्रेरणा से समूहों की महिलाएं हर्बल गुलाल बना रही हैं ।माना जा रहा है कि इस कार्य से होली के अवसर पर समूह की दीदियां अच्छी खासी आमदनी कर अपने घर-परिवार की होली को और अधिक खुशनुमा बनायेंगी। रसायनिक पदार्थ से मुक्त इन गुलाल व रंगों में की डिमांड बढ़ी है। जनपद सोनभद्र से तो यह हर्बल गुलाल मुम्बई भी भेजा गया है। स्थानीय बाजारों के साथ-साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म  पर भी इन गुलालो की  डिमांड बढ़ती जा रही है। प्रदेश में हजारों स्वयं सहायता समूह सदस्यों के द्वारा किये जा रहे, इस कार्य की उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सराहना की है। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार पलाश, गुलाब, गेंदा आदि के फूलों से हर्बल गुलाल बनाए जा रहे हैं। समूहों की महिलाओं द्वारा गेंदा, गुलाब, पलास के फूल,गाजर,पालक, चुकन्दर,अरारोट,मक्का का आटा आदि पदार्थों का उपयोग कर  विविध रंगों के गुलाल बाजार में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं, जो शरीर के लिए न तो नुकशान देह हैं और न ही इन्हें छुड़ाने में  मेहनत करनी पड़ती है। गुलाल व रंगों के साथ ही चिप्स और पापड़ जैसी वस्तुएं भी बनाई जा रही हैं।
मिशन निदेशक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन श्रीमती सी० इन्दुमती ने समस्त उपायुक्त  (स्वतः रोजगार) समूहों के उत्पाद की बिक्री के लिए उचित प्लेटफार्म देने के दिये निर्देश हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *