बीवीसीआई डबल विकेट क्रिकेट चैम्पियनशिप उमेश कप
गाजियाबाद।बीवीसीआई द्वारा आयोजित डबल विकेट क्रिकेट चैम्पियनशिप उमेश कप नेहरू स्टेडियम गाज़ियाबाद में खेला जा रहा है ,जिसमे चतुर्थ दिन में ग्रुप 13 में सर्विसेज 1 की टीम ने टॉप किया सर्विसेज 1 ने उत्तर प्रदेश 13 और उत्तर प्रदेश 21 को हराया इस ग्रुप में राजस्थान और उत्तर प्रदेश 21 ने भी 2 मैच जीते लेकिन सर्विसेज की टीम ने नेट रन रेट से अगले चरण में प्रवेश किया तथा ग्रुप 14 में टीम राजस्थान 10 , उत्तर प्रदेश 14 तथा उत्तर प्रदेश 22की टीमों ने 2 मैच जीते तथा राजस्थान 10 की टीम ने अपने ग्रुप में टॉप किया उन्होंने उत्तर प्रदेश 22 तथा उत्तर प्रदेश 19 को बड़े अंतर से हराया और ग्रुप में टॉप करके अगले चरण में प्रवेश किया।गुरुवार के आयोजन के मुख्य अतिथि गाजियाबाद महानगर भाजपा के अध्यक्ष संजीव शर्मा का स्वागत वेटरन क्रिकेट एसोशियेशन के उपाध्यक्ष प्रवीण त्यागी औऱ प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ने प्रतीक चिन्ह देकर औऱ केप पहनाकर किया उनके साथ पूर्व विधायक सुदेश शर्मा ,पूर्व विधान परिषद सदस्य सुरेश कश्यप, महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, गोपाल अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता सुधन रावत, मेहताब चौधरी सभी सम्मानित अतिथिगणों का स्वागत किया गया,व सभी अथितियों ने स्वर्गीय उमेश त्यागी की कि मूर्ति पर पुष्पांजलि करे श्रद्धांजलि अर्पित की।