Dainik Athah

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताई युवाओं को नए भारत की सोच

एचआरआईटी ग्रुप के प्रांगण में वन डे वन यूनिवर्सिटी   व दो दिवसीय टेकवेगजा V-11.0 कार्यक्रम का शुभारम्भ


अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
एचआरआईटी ग्रुप के प्रांगण में वन डे वन यूनिवर्सिटी कार्यक्रम का आयोजन व संस्थान के तकनीकी कार्यक्रम टेकवेगजा V-11.0 का शुभारम्भ के साथ    इलेक्ट्रॉनिक्स, सुचना तकनीकी विकास उद्यमशीलता विभाग केंद्रीय राज्य मंत्रीराजीव चंदरशेखर व राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, एचआर आईट ग्रुप वाइस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल, वैशाली अग्रवाल मैनेजिंग डायरेक्टर डी पी एस एच आर आई टी कैंपस , संजीव शर्मा भाजपा महानगर अध्यक्ष, आशा शर्मा पूर्व महापौर, डॉ वी के जैन महानिदेशक, डॉ एन के शर्मा ग्रुप निदेशक, द्वारा सयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्लित करके किया गया। इस अवसर पर अनिल अग्रवाल जी सांसद, राज्य सभा ने वन डे यूनिवर्सिटी प्रोग्राम के महत्व की जानकारी देते हुए भारत सरकार की विभिन्न योजनाओ की छात्र छात्राओं की उपयोगिता हेतु प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की आज का आधुनिक भारत पुराने भारत की तुलना में रोजगार की सम्भावनाओं से भरा हुआ है तथा भारतीय युवाओं से डिजिटल इंडिया के क्षेत्र में अग्रणी रहने की अपील की । ततपश्चात केंद्रीय मंत्री के एच आर आई टी के प्रांगण में 43 वे वन डे वन यूनिवर्सिटी कार्यक्रम के आयोजन पर आभार व्यक्त किया।

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इस अवसर पर न्यू इंडिया-यंग इंडिया व टेक्केड इंडिया की उपयोगिता को बताते हुए कहा की टेक्नोलॉजी व स्किलिंग आज आधुनिक भारत के दो प्रमुख स्तम्भ में है। भारत सरकार पूर्णतय डिजिटल आधारित सरकार हो चुकी है साथ ही उन्होंने आज के भारत की पुराने भारत से तुलना करते हुए कहा की पुराणी भारत सरकारे अस्टचार में लिप्त होकर मात्र शासकीय योजनाओ का 15 प्रतिशत लाभांश ही लाभार्थियों को मिल पाता था। उस समय की सरकारों के समय भारत गरीब देशों की श्रेणी में आता था रोजगार की तलाश में युवाओं को मात्र भूमि से पलायन करना पड़ता था। अब आज का भारत पुराने भारत की तस्वीर से विपरीत है 90 हज़ार स्टार्टअप, रेकार्ड तोर जी एस टी सग्रह, योजनाओ का फायदा लाभार्थियों को डिजिटल लेनदेन के माध्यम से कराने में एक नई छवि
स्थापित की गयी है। 80 प्रतिशित से अधिक अफ डी आई भारत के ग्लोबल लीडर अफ डी आई की वजह से भारत ग्लोबल लीडर के रूप में विकसित हो रहा है। डिजिटल लेनदेन के क्षेत्र में भारत विश्व के अग्रणी देशो में अपनी पहचान बना रहा है आई एन अस विक्रांत देश के अस्मित को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे रहा है। साथ ही covid महामारी के पश्चात भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ आगे बढ़ी हुई है। कार्यक्रम के दौरान एच आर आई टी के छात्र छात्राओं से रूबरू होते हुए नई शिक्षा निति की बारिकयों को बताते हुए खा की यह निति स्किल इंडिया के निर्माण में मिल का पत्थर साबित होगी इस दौरान छात्र- छात्राओं के सवालों का समाधान करते हुए कहा की अब भारत समय कंडक्टर युजर्स की जगह समी कंडक्टर निर्माता बन चूका है। आर्टिफिशल इंटिलेजेंस व डिज़ाइन मैनुफैक्टरिंग में भी भारत ने विश्व में अपनी जगह बनाई है। आज के समय में प्रत्येक छात्र छात्राओं मसलन फार्मेसी, कानून, मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, मानविकी के लिए रोजगार के तमाम अवसर भारत देश में ही उपलब्ध है उन्होंने अपने सम्बोधन का अंत ‘सारे जहा से अच्छा, डिजिटल इंडिया हमारा” के उद्बोधन से किया। ततपश्चात माननीय मंत्री व सांसद जी ने संस्थान में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के सफल व मेघावी छात्रों में सर्वप्रथम बी टैंक सी एस की आयुषी चौहान, बी टेक ई एन हिमांशु सिंह, बी टेक ई सी मुस्कान शर्मा, एम सीए हर्ष त्यागी, एम बी ए अरविन्द कुमार, बी फार्मा अरशद सैफी, डी फार्मा- मोहित, होटल मैनेजमेंट- अनुराग पुंडीर, बी सी ए रितु सिंह, डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल रोहित यादव, डिप्लोमा सी एस ई-यशवीर सिंह, डिप्लोमा मेकैनिकल यशश्वी त्रिगुणायत को सम्मानित किया। अंजुल अग्रवाल ने कार्यक्रम का समापन अपने आभार व्यक्त के साथ किया।
वन डे वन यूनिवर्सिटी के प्रोग्राम के बाद संस्थान में तकनीकी, साहित्यिक, खेल कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सफल आयोजन हुआ। इन समस्त प्रोयमों का छात्रों द्वारा जमकर लुप्त उठाया गया। गेम्स व फूड स्टाल भी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे प्रोग्राम को सफल बनाने में डॉ अनिल त्यागी, डॉ एम के जैन, डॉ निर्दोष अग्रवाल, डॉ नवनीत शर्मा, डॉ आर के राय, प्रो० सी एन सिन्हा, डॉ वरुण त्यागी, विनोद कुमार, रंजना शर्मा, श्रद्धा शूद, डॉ रुपांजलि आचार्य, डॉ मधु बाला, अलका बंसल, गौरव शर्मा, आदित्य त्यागी, डॉ पूजा अरोरा, डॉ अरविन्द राठौर, धर्मेंद्र कुमार, गुरविंद कंसल, पंकज किशोर, मोहित राणा, शरद बाजपाई, राजकुमार तेवतिया, आशुतोष दिवेदी, सचिन कौशिक, शबनम जैदी, राहुल शर्मा राहुल गोयल एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अतुल भूषण का विशेष सहयोग रहा।

ReplyForward

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *