Dainik Athah

फ्लावर शो और चटकारे महोत्सव संपन्न

कला संस्कृति और गीत संगीत का संगम रहा फ्लावर शो और चटकारे महोत्सव

अथाह सवांददाता

गाजियाबाद। फ्लावर शो और चटकारे महोत्सव में कला संस्कृति और गीत संगीत लोगों ने भरपूर आनंद लिया। लैण्डक्राफ्ट डवलपर्स प्रालि द्वारा आयोजित एवं फ्लोरिकल्चर एवं हार्टिकल्चर सोसाइटी, गाजियाबाद के सहयोग से फ्लॉवर शो का समापन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। आयोजन में बृजेश कुमार, आईएएस सचिव जीडीए, विपिन कुमार अपर जिलाधिकारी, ऋतु सुहास अपर जिलाधिकारी, निखिल चक्रवर्ती, अपर नगर मजिस्ट्रेट चन्द्रेश कुमार एएसडीएम, एनके चौधरी मुख्य अभियंता, नगर निगम, गाजियाबाद, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महानगर अध्यक्ष, एवं पप्पू पहलवान, महानगर महामंत्री आदि गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

फ्लॉवर शो में बड़ी संख्या में विभिन्न प्रजाति के असंख्य पुष्प एवं पौधों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। हर तरफ बहुत ही रंगारंग दृश्य तथा हर तरफ भिन्न-भिन्न प्रकार के पुष्पों की छटा बिखरी हुई थी जो हर दर्शक को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। आयोजन स्थल पर ऑक्सीजन उत्सर्जित करने वाले पौधे एवं वायु प्रदूषण को शुद्ध करने वाले पौधे, मेडिसिनल प्लान्ट का विशेष प्रदर्शन रहा।

पुष्पों द्वारा बनाए गए डॉलफिन मोर आदि ने बच्चों व सभी दर्शकों को बहुत आकर्षित एवं आनन्दित किया। प्रदर्शनी में बोन्साई कैक्टस, सैकुलैन्टस, हाइड्रोपोनिक्स, एक्वापोनिक्स, ऐरोपोनिक्स एवं अन्य प्रकार के पौधों एवं पुष्पों का काफी सुन्दर प्रदर्शन रहा। दर्शकों को जयपाल सिंह द्वारा बोनसाई बनाना भी सिखाया गया।

इस मौके पर विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों एवं चटकारे का भी लोगों ने काफी लुत्फ उठाया। साथ ही साथ आयोजन स्थल पर बच्चों के लिए गेम्स, भूतबंगला, ड्रैगन, क्रॉस, कोलम्बस एवं आईसकैंडी झूले इत्यादि का भी आयोजन रहा। आयोजन के अन्तिम दिन हजारों की संख्या में लोगों ने भ्रमण किया जिसको दृष्टिगत रखते हुए पार्किंग, सुरक्षा एवं सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया फ्लॉवर शो में सम्मिलित हजारों लोगों ने इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

आयोजन स्थल पर सर्वप्रथम ड्राइंग कम्पीटिशन का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 250 बच्चों ने भाग लिया। आज आरोही सोनी जो कि सारेगामापा टीवी शो की प्रतिभागी थी ने अपनी मधुर आवाज से सभी का मन मोह लिया। विहान जो कि एक प्रसिद्ध यूट्यूबर है जिनके 10 लाख फोलोअर हैं अपनी गायकी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बॉलिवुड से आयीं गीतकार राबिया की गायकी को दर्शकों ने काफी पसन्द किया। इसके अतिरिक्त पैन्थर ग्रुप, दिल्ली, नुपुर डांस एकेडमी, गाजियाबाद फस्ट स्टैप स्कूल, लैण्डक्राफ्ट एवं माधुरी डांस एकेडमी, मेरठ द्वारा अपने नृत्य के जोहर से सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। इस मौके पर बिन्दलस द्वारा प्रायोजक फैशन शो का आयोजन भी किया गया। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन मंच संचालिका पूनम शर्मा द्वारा किया गया। इस आयोजन में ललित जायसवाल, राकेश गोयल, रमा त्यागी, रश्मि अग्रवाल, डीके शर्मा, निर्मेश अग्रवाल इत्यादि का बहुत बड़ा सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *