Dainik Athah

धोनी के साथ-साथ सुरेश रैना ने भी कहा इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ-साथ अनुभवी भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उत्तर प्रदेश के इस क्रिकेटर ने इंटरनैशनल क्रिकेट में खूब नाम कमाया है।

साल 2005 में वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रैना मिडिल ऑर्डर में तेज-तर्रार बल्लेबाजी, कामचलाऊ स्पिन गेंदबाजी और अपनी जबर्दस्त फील्डिंग के चलते काफी चर्चा में रहे हैं। रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस बीच उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

रैना ने टेस्ट क्रिकेट में 768 रन बनाए। इसमें एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल रहे। वनडे इंटरनैशनल में रैना के नाम 5615 रन दर्ज हैं, जिसमें 5 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं। रैना का वनडे में बेस्ट स्कोर नाबाद 116 रन रहा। 78 टी-20 में रैना ने कुल 1605 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं।

सुरेश रैना ने अपने ऑफिशियरल इंस्टाग्राम से केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, अंबाती रायडू, कर्ण शर्मा और मोनू सिंह के साथ एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया- यह आपके साथ खेलना काफी प्यारा रहा महेंद्र सिंह धोनी। पूरे दिल से गर्व के साथ, मैं आपकी इस यात्रा में शामिल होना चाहता हूं। शुक्रिया भारत। जय हिंद।

परिवार ने दी शुभकामनाएं :-
सुरेश रैना के पिता टीसी रैना और मां प्रवेश ने बेटे के आगे के सफर के लिए शुभकामना दी है।

वहीं सुरेश रैना के बड़े भाई नरेश रैना व गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी ने कहा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सुरेश रैना के योगदान दिया है उसे जिला और देश कभी भुला नहीं पाएगा।

उनके गायक भाई नरेश रैना ने भी इस अवसर पर महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना के साथ के फोटो भावुक होकर सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।

धोनी के साथ-साथ सुरेश रैना ने भी कहा इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा

One thought on “धोनी के साथ-साथ सुरेश रैना ने भी कहा इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *