Dainik Athah

यातायात पुलिस का चेकिंग अभियान जारी बुधवार को 98 वाहनों का हुआ चालान

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस एवं अन्य संबंधित विभागों द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत जहां विभिन्न माध्यमों से आमजन छात्र-छात्राओं वाहन चालकों को यातायात व सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों के संबंध में जागरूक किया जा रहा है वही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी अनवरत कार्यवाही जारी है।

अपर पुलिस उपायुक्त यातायात रामानंद कुशवाहा ने बताया कि पुलिस द्वारा दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे ईस्टर्न पेरिफेरल पर प्रतिबंधित वाहनों के विरुद्ध जारी अभियान के अंतर्गत बुधवार को 98 वाहनों के चालान किए गए। बुधवार तक 4126 प्रतिबंधित वाहनों के चालान हाईवे पर किए जा चुके हैं। इसके अलावा जनवरी माह में कुल 61502 वाहनों के चालान एवं 576 वाहनों के विरुद्ध सीज की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि 4 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह के तहत अभियान जारी रहेगा।

इसके अलावा जनपद पुलिस ने गणतंत्र दिवस के मौके पर सतर्कता के लिहाज से विभिन्न होटलों, सिनेमा हॉल, मॉल, ढाबा, बस स्टेशन रेलवे स्टेशन व अति व्यस्त इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर सुरक्षा व्यवस्था परखी। दरअसल गणतंत्र दिवस के मौके पर किसी अनहोनी की आशंका को भांपते हुए पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत मंगलवार रात व बुधवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *