Dainik Athah

सैंड आर्ट के जरिए दिया गया स्वच्छ सर्वेक्षण का संदेश

रीसायकल से बनाया गया शानदार सेल्फी प्वाइंट

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद ।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की प्रेरणा से एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास के नेतृत्व में शिप्रा मॉल पर स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत नगर पालिका परिषद के सानिध्य में सैंड आर्ट के माध्यम से शानदार सेल्फी प्वाइंट बनाया गया। बनारस के रूपेश कुमार ने स्वच्छ सर्वेक्षण कचरा प्रबंधन का संदेश देने के लिए रीसायकल से सेल्फी प्वाइंट बनवाए। एडीएम ऋतु सुहास ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी नगर पालिकाओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

उन्होंने बताया कि पॉलिथीन बैग, प्लास्टिक की बोतलें, अखबार, खाली डिब्बे, रैपर और पैकिंग कार्टन सबसे आम सामान हैं जो बिन में जाते हैं। लेकिन कचरा और बेकार सामग्री का बेहतर उपयोग किया जा सकता है। बेकार सामग्री से कला और शिल्प बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को सभी नगर पालिकाओं व जिला मुख्यालय पर भी स्वच्छ सर्वेक्षण का संदेश देने हेतु सेल्फी प्वाइंट बनाएं जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *