Dainik Athah

सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत विद्यार्थियों एवं नागरिकों को जागरूक करने के लिए अधिक से अधिक लोगों की सुनिश्चित कराएं सहभागिता: राकेश कुमार सिंह

तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर मानव श्रृंखला का किया जाये आयोजन

अथाह सवांददाता

गाजियाबाद। समस्त एनजीओ, स्वयंसेवी संस्थाओं, आरडब्लूए, सामाजिक संगठनों, औद्योगिक संगठन, व्यापारिक संगठन, स्कूल, डिग्री कॉलेज, तकनीकी शिक्षण संस्थान इत्यादि के प्रतिनिधियों से जिलाधिकारी का आह्वान- सड़क सुरक्षा मानव श्रंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करें जिससे कि एक विश्व रिकॉर्ड स्थापित हो सकें। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जिले में सड़क सुरक्षा माह के दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग के द्वारा निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शासन के निर्देशों के अनुसार गाजियाबाद में आगामी 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर मानव श्रंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलाने को लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने  कहा कि सड़क सुरक्षा माह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है ताकि यातायात नियमों का उल्लंघन न हो एवं दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। एवं मानव श्रृंखला निर्माण कार्यक्रम इतने विशाल स्तर पर भारत वर्ष में प्रथम बार आयोजित किया जा रहा है। इसलिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित हो रहे मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी गण आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर लें एवं आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम में स्कूली छात्र एवं छात्राओं, ग्राम वासियों, एनजीओ, एनसीसी, एनएसएस, स्कॉउट गाइड, आरडब्लूए, सिविल डिफेंस, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, व्यापारिक संगठन, औद्योगिक संगठन एवं आम-जनमानस आदि प्रतिनिधियों की भी सहभागिता सुनिश्चित कराई जाए। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत विद्यार्थियों एवं नागरिकों को जागरूक किये जाने के लिए अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित कराते हुये मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह के सफल आयोजन से सम्बंधित कार्य योजना तैयार कर ली जाए।

जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक यातायात को 23 जनवरी, 2023 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर मानव श्रंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलाने के दृष्टिगत को लेकर यातायात व्यवस्था सुगम और सुचारू बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिससे कोई अप्रिय घटना न होने पाए। इसी प्रकार से समस्त उप जिलाधिकारियों को तहसील और बीडीओ को ब्लॉक स्तर पर नोडल बनाते हुए सड़क सुरक्षा मानव श्रंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी को छात्रों एवं अध्यापकों को अपने संबंधित स्कूल/कॉलेज के सामने सड़क पर सड़क सुरक्षा मानव श्रंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कराने के निर्देश दिए। ।

उक्त मानव श्रृंखला में सड़क सुरक्षा के समस्त स्टैक होल्डर विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, एनजीओ, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, एनएसएस, एनसीसी एवं स्कॉउट गाइड, औद्योगिक संगठन, व्यापारिक संगठन इत्यादि के प्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए, जिससे कि एक विश्व रिकॉर्ड स्थापित हो सकें। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह में सभी समाचार पत्रों के माध्यम व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर निगम की कूड़ा गाड़ियों पर सड़क सुरक्षा मानव श्रंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का जिंगल के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने एनजीओ, स्वयंसेवी संस्थाओं, आरडब्लूए, सामाजिक संगठनों, औद्योगिक संगठन, व्यापारिक संगठन, स्कूल डिग्री कॉलेज तकनीकी शिक्षण संस्थान इत्यादि के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि सड़क सुरक्षा मानव श्रंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करें जिससे कि एक विश्व रिकॉर्ड स्थापित हो सकें। बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) रामान्द कुशवाहास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भवतोष शंखधर, एआरटीओ (प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, एआरटीओ (प्रवर्तन) राघवेन्द्र सिंह, एआरटीओ (प्रवर्तन) मनोज कुमार मिश्रा, प्रभारी अधिकारी एआरटीओ (प्रवर्तन) मनोज कुमार, अधिशासी अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता नगर निगम एसएफए जैदी, सहा जिला विद्यालय निरीक्षक विकास कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी वी के मिश्रा, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक एनके वर्मा सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *