Dainik Athah

हर्षोल्लास व परम्परागत ढ़ंग से मनाया जाए राष्ट्रीय पर्व: राकेश कुमार सिंह

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित किये जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को राष्ट्रीय एकता से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जनपद में गणतंत्र दिवस समारोह परम्परागत रूप से हर्षोउल्लास एवं गर्मजोशी के साथ मनाया जायेगा।

उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर निर्धारित कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुये बताया कि 26 जनवरी को रात्रि 08: बजे हिन्दी भवन में कुल हिन्द मुशायरा का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही गाजियाबाद लोक परिषद की ओर से कवि सम्मेलन का अयोजन भी किया जायेगा जिसमें राष्ट्रीय एवं स्थानीय स्तर के कवियों को आमंत्रित किए जाने के निर्देश दिए। 26 जनवरी को प्रात: 08:30 बजे सभी शिक्षण संस्थाओं में छात्र/छात्राओं द्वारा जनपद के नगर,उप-नगर में प्रभात फेरियों निकाली जायेगी। उक्त कार्यक्रम के आयोजन हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गाजियाबाद को निर्देशित किया गया कि वह समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य,व्यवस्थापकों को निर्देश जारी कर समुचित व्यवस्था,कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।

कलक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया जायेगा। उप-जिला मजिस्ट्रेट गाजियाबाद/मोदीनगर/लोनी को निर्देशित किया गया कि वह तहसील क्षेत्रों में जहाँ-जहाँ पर महापुरूषों की मूतियाँ स्थापित हैं, इस सम्बंध में सम्बंधित नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को शहर/कस्बों में साफ सफाई की आवश्यक व्यवस्था किये जाने हेतु अपने स्तर से आवश्यक निर्देश देना सुनिश्चित करते हुये मूर्तियों की साफ सफाई भी समय रहते कराने के निर्देश दिए गए।

जिला किडाधिकारी गाजियाबाद को निर्देशित किया गया कि दिनांक 26.01.2023 को प्रात: 09:30 बजे जिला खेल कार्यालय महामाया स्पोर्टस स्टेडियम गाजियाबाद पर जिला स्तरीय महिला/पुरुष ओपन वर्ग में (05 कि0मी0) की कांसकन्ट्री दौड़ एवं बालक/बालिका वर्ग में अन्य आवश्यक प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाना सुनिश्चित करें। समस्त शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण का कार्यक्रम प्रात: 10:00 बजे सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाचार्यों,प्रबन्धकों द्वारा किया जायेगा। समस्त विद्यालयों में नाटक, विचार गोष्ठी, निबन्ध लेखन तथा प्रश्नोत्तरी वाद-विवाद प्रतियोगिताऐं आयोजित कराने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि 26 जनवरी को विद्युत की आपूर्ति सुचारू रहनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास, परियोजना निदेशक डीआरडीए पीएन दीक्षित सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *