नगर आयुक्त नितिन गौड़ 30 जनवरी को करेंगे उद्घाटन
अथाह सवांददाता
गाजियाबाद । डॉ नितिन गौड के नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा इंदिरापुरम स्थित कई वर्षों से कूड़े के पहाड़ को हटाकर वहां के कचरे को निस्तारित कराने के उपरांत अब एक जंगल डिवेलप करने की तैयारी चल रही है। जिसमें नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश द्वारा टीम के साथ मिलकर लगभग 7 से 8 एकड़ भूमि को कचरा मुक्त कराया गया है जिस पर 50 प्रजातियों के पौधे रोपण किए जाएंगे।शक्ति खंड 4 इंदिरापुरम में महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त के निर्देश पर कचरे का बड़ी मात्रा में निस्तारण कराया गया है। लगभग डेढ़ लाख मैट्रिक टन कचरे को प्रोसेस किया गया है जिसके उपरांत वहां की भूमि को मिट्टी डालकर समतल भी किया गया है। जिस पर नगर निगम के सौजन्य से एक बड़ा जंगल तैयार किया जा रहा है। जिससे पर्यावरण को बहुत ही ज्यादा लाभ होगा। इस कड़ी में उद्यान विभाग डॉ अनुज उद्यान प्रभारी के नेतृत्व में लगभग 50000 पौधे लगाए जाएंगे। जिसमें रामवीर तंवर की संस्था से अर्थ का सहयोग रहेगाlनगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने बताया कि इंदिरापुरम के निवासियों को राहत का अनुभव हुआ है जहां कई वर्षों के कूड़े के पहाड़ थे वहां उस स्थान पर लगभग 50 प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे। जिसके लिए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा भारी मात्रा में कूड़े का निस्तारण भी कराया गया है। काफी समय बीत जाने के बाद कचरा कूड़े के पहाड़ों का निस्तारण बहुत ही सुखद अनुभव है। 30 जनवरी को समस्त टीम मिलकर पौधारोपण का कार्य प्रारंभ करेगी।