Dainik Athah

सड़क सुरक्षा माह : एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड ने यातायात के नियमों के प्रति किया जागरूक

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद
।मुख्य मंत्री के निर्देशानुसार मुख्य सचिव परिवहन अनुक्रम में प्रदेश के सभी जनपदों में  सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में परिवहन विभाग, गाजियाबाद द्वारा  एनसीसी कैडेट, एनएसएस, स्काउट गाइड व रोवर रैंजर के छात्र-छात्राओं के सहयोग से रैली का आयोजन किया गया। 

 रैली में पैदल यात्रियों को सड़क सुरक्षा के प्रति प्रशिक्षित एवं जागरूक किया गया। साथ ही साथ जनपद मुख्य-मुख्य चौराहों पर पैदल यात्रियों को अवगत कराया गया कि सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी को भली भांति समझे तथा दूसरों को समझायें एवं सड़क पर वाहन चलाते समय स्वयं व दूसरों की जान की भी रक्षा करें तथा मार्ग पर दुर्घटना में पीड़ितों की सहायता कर गुड सेमिरेटियन बने। साथ ही यातायात नियमों से परिपूर्ण हैंडबिल, पम्पलेट भी वितरित किये गये । मा० कांशीराम राजकीय महाविद्यालय, नन्दग्राम गाजियाबाद में रैली के आयोजन से पूर्व छात्र – छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में पोस्टर पेन्टिंग का अयोजन किया गया। एआरटीओ (प्रवर्तन)प्रभारी अधिकारी मनोज कुमार ने सड़क सुरक्षा जागरूकता के सम्बन्ध में उपस्थित सभी स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर दुपहिया वाहनों के चालकों को हेल्मेट अवश्य पहनने, चौपहिया वाहनों के चालकों को सीट बेल्ट अवश्य लगाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कदापि न करने एवं विद्यालय में गठित रोड सेफ्टी क्लब के बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिये अभिप्रेरित किया गया। एनसीसी कैडेट की अध्यापिक श्रीमती मीनू वार्ष्णेय द्वारा अवगत कराया गया कि इन नियमों का पालन करने हेतु अन्य सामाजिक लोगों से भी पालन कराना चाहिए, प्रत्येक विद्यार्थी का कर्तव्य बनता है कि वह अपने परिवार और परिचितों को सड़क सुरक्षा नियमों से अवगत कराएं तभी सड़क पर सुरक्षित यात्रा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *