अथाह सवांददाता
गाजियाबाद । ग्रामीण क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से डीसीपी ग्रामीण डॉक्टर ईरज राजा ने सोमवार रात पुलिस लाइन स्थित सभागार में ग्रामीण क्षेत्र के थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक कर अपराध और कानून व्यवस्था के मसले पर बातचीत की अपराध गोष्ठी में डीसीपी ग्रामीण ने सभी थाना प्रभारियों को और अधीनस्थ अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए साथ ही अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा सर्दी के मौसम में अपराधी सक्रिय होते हैं ऐसे में उन पर पैनी नजर रखने की जरूरत है।जेल से छूट कर आए बदमाशों की दिनचर्या पर फोकस रखने को कहा।उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि कार्य में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। सभी अपनी कार्यप्रणाली को सुधार लें।