Dainik Athah

पावर ऑफ अटॉर्नी पर रोक लगाए जाने के विरोध में बैनमा लेखकों ने शुरू की बेमियादी हड़ताल

अथाह सवांददाता

गाजियाबाद । प्रमुख सचिव बीना कुमारी द्वारा जनपद गाजियाबाद गौतमबुद्धनगर में पावर ऑफ अटॉर्नी पर रोक लगाए जाने के खिलाफ तहसील में बैनामा लेखकों ने आदेश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। तहसील बार एसोसिएशन की आपात बैठक के बाद निर्णय लिया गया कि जब तक आदेश वापस नहीं होता है तब तक तहसील में किसी भी प्रकार का कामकाज नहीं होगा। तहसील बार एसोसिएशन ने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। सोमवार को तहसील बार एसोसिएशन की  एक आपात बैठक अशोक कुमार वर्मा एडवोकेट अध्यक्ष की अध्यक्षता में बार कक्ष में सम्पन्न हुई।, जिसका संचालन विकास त्यागी एडवोकेट सचिव द्वारा किया गया। बैठक में अवगत कराया गया कि प्रमुख सचिव  वीना कुमारी उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के आदेश/ पत्र संख्या 1 / 94 स्टा. नि. 2- 2023- 700(80) / 2022 दिनांक 4 जनवरी  2023 में अधिवक्ता गणों के विरुद्ध आपत्तिजनक शब्द संगठित गिरोह बताते हुए जनपद गाजियाबाद एवं गौतम बुध नगर में मुख्तारनामों के पंजीकरण को अवैध रूप से विधि विरुद्ध रूप से बताते हुए इनके पंजीकरण पर रोक लगाने के आदेश करते हुए तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है, जो सर्वथा नियम विरुद्ध है तथा आम जनमानस के मौलिक अधिकारों का हनन है एवं उक्त कृत्य  प्रमुख सचिव के अधिकार क्षेत्र से बाहर है, तथा पंजीकरण अधिनियम का खुला उल्लंघन है।, साथ ही गाजियाबाद में विलेखों के पंजीकरण के काउंटर/ स्लाट्स की संख्या 6 के स्थान पर मात्र 3 कर दी है ,जिससे आम जनमानस को भारी असुविधा  है।

जिससे अधिवक्ता गणों में भारी रोष है अतः सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि इस संबंध में उक्त आदेश के विरुद्ध तहसील बार एसोसिएशन गाजियाबाद के समस्त अधिवक्ता गण एवं दस्तावेज लेखक समस्त न्यायिक एवं पंजीकरण कार्य से विरत रहेंगे। प्रस्ताव की प्रतिलिपि संबंधित अधिकारी गण एवं प्रेस को प्रेषित की जाए। धरना स्थल पर मुख्य रूप से अशोक कुमार वर्मा अध्यक्ष, विकास त्यागी सचिव, संजय कुमार यादव उपाध्यक्ष, सचिन कुमार सिसोदिया सह सचिव, शौकेंद्र कुमार चौहान सांस्कृतिक सचिव, शोभित सिंह कोषाध्यक्ष, राजीव कुमार शर्मा, हाकिम सिंह, सत्येंद्र कुमार बंसल, गिरीश अनेजा, रामकुमार कार्यकारिणी सदस्यों के अतिरिक्त पूर्व बार सचिव ब्रह्मपाल सिंह वीरभांन,रामानंद गोयल, मनोज कुमार शर्मा होदिया, पूर्व अध्यक्ष घनश्याम सिंह सेंगर ,पूर्व अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा, राजीव प्रधान जी, शंकर सिंह, पुष्कर राजपूत, नितिन वत्स, वीरेंद्र कुशवाहा, जय कुमार शर्मा,संजीव कौशिक, हरिओम तिवारी, सत्येंद्र यादव ,ओम दत्त कौशिक, अरुण चौधरी, अतुल भटनागर, सुलभ त्यागी, विवेक चौधरी, नितिन चौधरी, कुणाल त्यागी, ठाकुर अतबीर सिंह, राज कुमार शर्मा, अम्बोज डागर, वेदपाल सिंह कुशवाह, सुरेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष लोमेश भाटी, विनोद त्यागी, योगेंद्र सिंह चौहान, हरीश चांदना, दिगंबर त्यागी, उपेंद्र त्यागी, शैलेंद्र त्यागी, अमित शर्मा ,ओमपाल चौहान, पूजा अरोड़ा, मनीषा रानी ,मंजू रानी ,सारिका, सुमन सिंह, सुनीता पाल, मदनलाल, योगेश त्यागी ,सुशांत सिंह, पंडित रितेश गौतम,कमल सिंह, प्रेम कुमार, रवि कुमार, सुनील कुमार, अश्वनी कुमार, सुशील शर्मा ,सुनील शर्मा,के.पी. सिंह बी.के. सिंह, के.बी.सिंह, संजय चौहान, विकास भदोरिया, अमित कुमार, आलोक कुमार, वाई.के.शर्मा, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

ReplyForward

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *