Dainik Athah

आपसी समन्वय बनाकर और बेहतर की जाएं स्वास्थ्य सेवाएं- विक्रमादित्य सिंह

अथाह सवांददाता

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जिला स्वास्थ समिति एवं टीकाकरण अभियान आदि से सम्बंधित जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक महात्मा गांधी सभागार में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा भवतोष शंखधर ने एजेंडा बिंदु सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति से समिति को अगवत कराया। बैठक में संस्थागत प्रसव लाभार्थियों के भुगतान की स्थिति, मैटरनल डेथ, नवजात की स्थिति, गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन, चाइल्ड रजिस्ट्रेशन, टीकाकरण की स्थिति, फैमिली प्लानिंग, मंत्रा एप, मातृ मृत्यु समीक्षा, आशा भुगतान की स्थिति, रोगी कल्याण समिति, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, राष्ट्रीय क्षय रोग, वित्तीय प्रगति, आयुष्मान कार्ड आदि बिंदुओ पर चर्चा हुई। बैठक में जिला स्तर पर विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं ग्रामीण स्तर पर कार्यरत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा टीकाकरण अभियान में उनके कार्य एवं दायित्वों के सापेक्ष प्रगति की बिंदुवार समीक्षा करते हुए सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विकास प्राथमिकताओं के अन्तर्गत स्वास्थ्य सेवाओं हेतु निर्धारित बिन्दुओं में अपेक्षाकृत धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ सहित जिला पूर्ति अधिकारी, डीएलसी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सभी एमओआईसी को शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला चिकित्सालय सहित जनपद के सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर कोविड-19 के आगामी वैरियन्ट/वेब के दृष्टिगत चिकित्सालयों को सक्रिय रखते हुए आक्सीमीटर, थर्मामीटर, आक्सीजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दिये। । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की विशेष रूप से ग्रामीण स्तर पर कार्यरत टीम को फील्ड में एक्टिवेट रखा जाए तथा उसकी निरंतर मॉनीटरिंग की जाती रहें। उन्होंने निर्देश दिया कि जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत लाभार्थी को दी जाने वाली धनराशि की स्थिति में सुधार लाते हुए लाभार्थियों का भुगतान समय से किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, टीकाकरण, आवश्यक दवाएं एवं जांचे समय से होती रहें। आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत उन्होंने कहा अधिक से अधिक कार्ड बनाएं, जिन अधिकारियों द्वारा कार्ड बनवाए जाने में लापरवाही बरती जाएगी उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। टीकाकरण के अंतर्गत उन्होंने कहा कि अगर बूस्टर डोज नहीं है तो उसकी डिमांड करें और अधिक से अधिक बूस्टर डोस लगवाएं। मुख्य विकास अधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए कि सभी एमओआईसी के द्वारा किए गए कार्यों की गहनता से मॉनिटरिंग की जाए। कार्य में लापरवाही करने वालों पर कार्यवाही व अच्छा कार्य करने वालों को सम्मनित भी किया जाए। योजनाओं का लाभ नियमानुसार लोगों तक पहुंचाया जाए। जिनको जो भी दायित्व सौंपे गए हैं, उसे पूरी लगन से करें, दूसरों पर टालना छोड़ दें। अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर बेहतर कार्य करें। पूरी टीम मेहनत से कार्य करते हुए स्वास्य सेवाएं पहले से ज्यादा बेहतर की जाएं। कार्य में कहीं शिथिलता न अपनाई जाए। परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए सभी प्रभारियों को निर्देशित किया कि वह महिला नसबंदी एवं पुरुष नसबंदी की उपलब्धियों को शत- प्रतिशत प्राप्त करें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि चिकित्सालयों में प्रदान की जा रहीं स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्तापूर्ण मानकों को पूरा किया जाए। इस अवसर पर एसीएमओ डॉ0 डी0एम0 सक्सेना, डीएसओ डॉ0 आर0के0 गुप्ता, डब्ल्यू एचओ से डॉ अभिषेक कुलश्रेष्ठ, डीएलसी रवि श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप  डॉ सीमा, सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *