अथाह सवांददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता ने नगर निगम के जलकल विभाग के महाप्रबंधक व नगर आयुक्त को पत्र भेजकर ग्राम मोरटी स्थित 56 एमएलडी क्षमता वाले एसटीपी एवं संबंधित कार्यों के हस्तांतरण न करने पर नाराजगी जताई है। नगर निगम जलकल महाप्रबंधक को भेजे पत्र में मुख्य अभियंता राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि ग्राम मोरटी स्थित 56 एमएलडी क्षमता वाले एसटीपी से जुड़े सीवर नेटवर्क का मैप लंबाई व्यास मेन होलों की संख्या तथा सीवर पंपिंग स्टेशन की डिजाइन ड्राइंग एवं समस्त अभिलेख प्राधिकरण के पत्रांक संख्या 240/ 4 /ई ई/ जोन 1/ 2022 दिनांक 29 सितंबर 2022 द्वारा प्रेषित किए जा चुके हैं। यही नहीं हस्तांतरण हेतु 175.53 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से 13 सितंबर 2022 को निगम द्वारा उपलब्ध कराए गए बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाता संख्या 55520101102 4202 में जमा करा दिए गए थे।बावजूद इसके नगर निगम जलकल विभाग ने एसटीपी एवं तत्संबंधित कार्यों के हस्तांतरण की कार्यवाही नहीं की।
उन्होंने कहा कि हस्तांतरण धनराशि जमा किए जाने की तिथि के बाद भी अनुरक्षण एजेंसी से एसटीपी का अनुरक्षण एवं रखरखाव कार्य निरंतरता के दृष्टिगत विकास प्राधिकरण द्वारा कराया जा रहा है तथा उक्त अवधि का अनुरक्षण भुगतान आपके विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने जलकल महाप्रबंधक से एसटीपी के हस्तांतरण की करवई पूर्ण कराए जाने के साथ-साथ 13 सितंबर 2022 के बाद उक्त एसटीपी के अनुरक्षण पर की जाने वाली धनराशि का भुगतान नगर निगम के माध्यम से कराए जाने की भी मांग की गई है।