Dainik Athah

2024 जीतने के लिए निकाय चुनाव जीतना जरूरी:कांता कर्दम

राज्यसभा सांसद एवं जिला प्रभारी कांता कर्दम ने संगठनात्मक बैठक में कार्यकर्ताओं को बताई निकाय चुनाव की बारीकियां

अथाह सवाददाता

गाजियाबाद। भाजपा जिले की संगठनात्मक बैठक जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल की अध्यक्षता में श्रीराम पैलेस लोनी इन्द्रापुरी  में संपन्न हुई। संगठनात्मक बैठक में मुख्य वक्ता राज्यसभा सांसद एवं जिला प्रभारी कांता कर्दम ने पार्टी पदाधिकारीयों एवं निकाय चुनाव प्रभारी एवं संयोजकों को निकाय चुनाव संबंधी आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 2024 के लोकसभा चुनावों को प्रचंड बहुमत से जीतकर सरकार बनाने के लिए निकाय चुनाव को जीतना आवश्यक है।उन्होंने नगर पालिका लोनी एवं मोदीनगर, नगर पंचायत निवाड़ी, पतला, फरीदनगर एवं डासना के मंडल अध्यक्षों एवं प्रभारीयों से वार्डों की संगठनात्मक एवं वास्त्विक स्थिती की समीक्षा कर बूथ प्रबंधन एवं मतदाता सूची के विषय को गंभीरता से लेते हुए योजना बनाकर रणनीति तैयार करने के लिए कहा।

जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने निकाय चुनाव को लेकर संगठनात्मक बैठक में कहा कि हमारा प्रत्याशी कमल निशान तय है‌। पार्टी पूरी तरह से चुनाव लडने के लिए तैयार हैं। पार्टी कार्यकर्ता बूथ संपर्क अभियान में जुट कर घर घर संपर्क कर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का पत्रक जनता तक पहुंचा रहे हैं।इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व क्षेत्रीय मंत्री एवं लोनी नगर पालिका चुनाव प्रभारी अनिल खेड़ा, जिला महामंत्री राजेंद्र बाल्मीकि, अनूप बैंसला, जितेन्द्र चित्तौड़ा, नवेंद्र गौड, जिला उपाध्यक्ष एवं लोनी नगर पालिका चुनाव संयोजक रामकुमार त्यागी, चैनपाल सिंह, सहित नगर पालिका एवं नगर पंचायत चुनाव प्रभारी एवं संयोजकों सहित जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *