जन्मभूमि परिसर, मल्टीलेवल पार्किंग और निमार्णाधीन दुकानों का किया निरीक्षण
सीएम योगी ने किया रामलला और हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन
अथाह संवाददाता
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या पहुंचे। यहां सबसे पहले वे हनुमानगढ़ी गए और संकट मोचन के दर्शन किये। यहां से राम जन्मभूमि जाकर उन्होंने रामलला के दर्शन, पूजन-अर्चन व आरती किया।
विभिन्न योजनाओं का लिया जायजा
मुख्यमंत्री ने राम जन्मभूमि में चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति के बारे में जाना। इसके बाद सीएम टेढ़ी बाजार पहुंचे और यहां बन रहे मल्टीलेवल पार्किंग व निमार्णाधीन दुकानों का निरीक्षण किया।
40 दिन में चौथी बार किया रामलला का दर्शन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 40 दिन में तीसरी बार अयोध्या में रामलला और हनुमानगढ़ी का दर्शन-पूजन किया। इसके पहले 19 अक्टूबर को दीपोत्सव की तैयारी जानने मुख्यमंत्री अयोध्या पहुंचे थे। इस दिन उन्होंने रामलला और हनुमानगढ़ी का दर्शन किया। इसके उपरांत 23 अक्टूबर को दीपोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी उन्होंने दर्शन किया था। 24 को पुन: मुख्यमंत्री ने रामलला और हनुमानगढ़ी में शीश झुकाकर सुख-समृद्धि की कामना की थी। इसके उपरांत रविवार (27 नवम्बर) को गोरक्षपीठाधीश्वर ने अयोध्या पहुंचने के दौरान दर्शन किया।
मुख्यमंत्री द्वारा अयोध्या में 41वें रामायण मेले का साधु संतों एवं आम श्रद्वालुओं के मध्य उद्घाटन किया। उन्होंने भगवान राम के चरित्र एवं मयार्दा का पालन करते हुये अयोध्या को विश्व स्तरीय नगर बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की।
मुख्यमंत्री ने 37 परियोजनाओं का लोकार्पण व नौ परियोजनायें जिसकी कुल लागत लगभग 1057 करोड़ की 46 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास राजकीय इंटर कालेज में किया गया। जिसमें लोक निर्माण विभाग, दुग्ध विकास, परिवहन, संस्कृति, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, ग्रा0अ0वि0, गृह, धर्मार्थ कार्य, ग्रामीण अभियंत्रण, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन आदि विभाग की परियोजनायें शामिल है। उक्त परियोजनाओं में लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-4 की 13 व प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग की 11 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। इसी तरह आवास एवं शहरी नियोजन की पांच, पर्यटन की चार परियोजनायें, परिवहन की एक, संस्कृति की एक, दुग्ध विकास की एक, ग्रामीण अभियंत्रण की एक परियोजना शामिल है।
मुख्यमंत्री ने सभी परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर आयुक्त एवं अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने मुख्यमंत्री के समक्ष योजनाओं की प्रगति का प्रजेंटेशन किया। उन्होंने हर योजना की जानकारी मुख्यमंत्री को दी।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रामचन्द्र यादव, डा. अमित सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, एमएलसी हरिओम पांडेय, एमएलसी प्रांशुदत्त द्विवेदी, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा प्रदेश के मुख्य सचिव दुगार्शंकर मिश्र, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एवं गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक देवेन्द्र सिंह चैहान, मंडलायुक्त गौरव दयाल, डीआईजी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार, एसएसपी प्रशांत वर्मा, नगर आयुक्त विशाल सिंह आदि उपस्थित रहे।