Dainik Athah

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले को इन विकास कार्यों की दी सौगात

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गाजियाबाद जिले को 878 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी।


मुख्यमंत्री ने 50955.37 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं 36828.02 लाख के कार्यों का शिलान्यास किया। लोकार्पण कार्यों में जीडीए के 10062.04 लाख की लागत से दो निर्माण कार्य जिनमें 2153.04 लाख की लागत से गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 स्थित हिंडन नदी पर पुराने पुल को तोड़कर नए पुल का निर्माण कार्य जीडीए द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य सेतू निगम से कराया है। 7909.00 लाख की लागत से कोट गांव फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण जीडीए ने रेलवे विभाग से कराया है।

नगर निगम के 8543.41 लाख से कराए गए 148 निर्माण कार्य, नगर विकास द्वारा यूनिट-31 सीएंडडीएस द्वारा 3198.66 लाख की लागत से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु मेटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर का निर्माण (नगर पालिका लोनी) एवं नाले का निर्माण समेत 09 कार्य, नगर पालिका परिषद मुरादनगर के 91.29 लाख के सात निर्माण कार्य, नगर पालिका परिषद लोनी के 2196.40 लाख के 102 निर्माण कार्य, नगर पंचायत निवाड़ी द्वारा 70.12 लाख की लागत से वार्ड नंबर चार में बाल्मीकि मंदिर के पास तालाब के सौन्दर्यीकरण, अतिरिक्त निर्माण खंड ईकाई (प्रथम) जल निगम द्वारा 19154.51 लाख की लागत से मोदीनगर सीवरेज योजना फेस-02 सबफेज-1 एवं सबफेज-2 का कार्य का लोकार्पण किया।


पंचायती राज विभाग के अंर्तगत 1650.15 लाख की लागत से कुल कार्य जिनमें जिला पंचायत एवं ग्राम पंचायतों द्वारा विभिन्न निर्माण कार्य, नाला निर्माण, पंचायतघर, अन्त्येष्टि स्थल, एमडीएम भवन निर्माण, सीसी कार्य निर्माण, तालाब का जीर्णोद्धार। ग्राम्य विकास विभाग के तहत 250.54 लाख के कुल 35 कार्य जिनमें लोक निर्माण विभाग खंड-02 द्वारा आरसीसी नाला निर्माण, उत्तर प्रदेश जल निगम प्रथम ग्रामीण द्वारा ग्राम गुज्जर गढ़ी में पाइपलाइन योजना का निर्माण कार्य, मुरादनगर, भोजपुर व रजापुर ब्लॉक में निर्माण कार्य। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 492.56 लाख से 14 कार्य जिनमें हेल्थ एटीएम, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर बम्हेटा हैं। कृषि विभाग द्वारा 258.00 लाख के दो कार्य जिनमें इन्विक्टस फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड से बीज विधायन संयंत्र एवं गोदाम, यूपी सिडको से कृषि विज्ञान केन्द्र तलहैटा में रिनोवेशन कार्य। राज्य कर विभाग राजकीय निर्माण निगम द्वारा 3720.65 से रीजनल सेंटर की मोहननगर में स्थापना।


इसके साथ ही पशुपालन विभाग द्वारा वृहद गो संरक्षण केन्द्र मीरपुर हिन्दू में, राजकीय पशु चिकित्सालय शाहपुर बम्हेटा में 160.17 लाख से कराया गया। महिला कल्याण विभाग द्वारा 48.69 लाख की लागत से वन स्टाप सेंटर की स्थापना। सहकारिता विभाग द्वारा अतरौली भोजपुर में गोदाम एवं कार्यालय का 19.88 लाख से निर्माण एवं नियोजन विभाग के द्वारा 47.30 लाख से इंटर लाकिंग एवं नाली का निर्मण कार्य, कुल 409 कार्यों का लागत रु0 50955.37 लाख का लोकार्पण किया गया।


मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किए गए कार्यों में जीडीए द्वारा 3539.89 लाख की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजनांगर्त प्रताप विहार योजना में 480 चार मंजिलें भवनों ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण कार्य। नगर निगम द्वारा 637.50 लाख की लागत से पूर्वांचल भवन का निर्माण कार्य, उत्तरांचल भवन का निर्माण कार्य, इन्दिरापुरम शक्ति खंड-04 में हरित शवदाह ग्रह का निर्माण कार्य। नगर विकास विभाग द्वारा 17192.33 द्वारा 137 निर्माण कार्य जिनमें नगर पालिका परिषद मोदीनगर, नगर पालिका परिषद खोड़ा मकनपुर, नगर पालिका परिषद मुरादनगर, नगर पालिका परिषद लोनी, नगर पंचायत फरीदनगर, नगर पंचायत पतला, नगर पंचायत निवाड़ी, नगर पंचायत डासना, अतिरिक्त प्रकल्प खंड जल निगम, उप्र जल निगम द्वारा अमृत 2.0 के अंर्तगत मुरादनगर पुर्नगठन पेयजल योजना का कार्य। पंचायती राज विभाग के तहत 1286.30 लाख के 94 कार्य जो जिला पंचायत, ग्राम पंचायतों का कार्य, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा कुल 25 कार्यों जिन पर 252.28 लाख से ब्लॉक मुरादनगर, भोजपुर, रजापुर व लोनी में निर्माण कार्य। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 26 कार्यों को 580.88 लाख के कार्यों ड्रग वेयर हाउस, 20 शैयायुक्त वार्ड, 06 शैयायुक्त वार्ड, ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण, परिवार कल्याण उपकेन्द्र। गृह विभाग द्वारा खोड़ा थाने का निर्माण कार्य 885.20 लाख से, लघु सिंचाई विभाग द्वारा 41.64 लाख से तालाब का जीर्णोद्धार एवं जल निगम द्वारा पेयजल योजना के 11412.00 लाख के 58 कार्यों, कुल 346 कार्यों का लागत 36828.02 लाख का शिलान्यास शामिल है।


इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने जिले के विभिन्न औद्योगिक संगठनों तथा बृहद एवं निर्यातक इकाइयों के प्रतिनिधियों से सीधे संवाद किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से संचालित ऋणपरक योजना एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना के कुल पांच लाभार्थियों जिनमें अखिल कुमार जैन, रिशीभा नेहरा, त्यागी विरेश, अनीता एवं राघव सिंघल को नई इकाई स्थापित किए जाने हेतु क्रमश: 3.10 करोड़, 53.60 लाख, 55 लाख, 24.40 लाख एवं दो करोड़ के ऋण के चेक तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल छह लाभार्थियों जिनमें अवि चौधरी को दस लाख, अंशु शर्मा को 09.50 लाख, सुखवीर को 10.00 लाख, जोगिंदर सिंह को 25 लाख, संजीव चौधरी को दस लाख एवं राजकुमार सैनी को रुपए 9.50 लाख के ऋण के चेक प्रदान कराए गए।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के पांच पांच लाभार्थियों को क्रमश: आवास की चाबी एवं ऋण प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत आवास की चाबी प्राप्त करने वाले लाभार्थियों में सलोनी, रिजवान, शिशुपाल सिंह, अनुराग एवं सनी नरेश रहे। इसी प्रकार प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऋण प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले लाभार्थियों में गीता शर्मा, बबीता गोयल, नूर मोहम्मद, राजा एवं राम कुमार रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान नगर विकास एवं औद्योगिक विकास विभाग की प्रगति तथा योजनाओं से संबंधित दो लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री अमित वाल्मीकि समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *