अथाह सवांददाता
गाजियाबाद। हाल ही में शुरू हुए वेब सिटी थाने की पुलिस व एसपी देहात की एसओजी टीम ने मंगलवार को दिनदहाड़े हुई मुठभेड़ में 15 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा । पुलिस के अनुसार घायल बदमाश के कब्जे से एक तमंचा कारतूस और बाइक बरामद की है। एसपी देहात डॉक्टर इरज राजा ने बताया कि मंगलवार दोपहर एसपी ग्रामीण डॉक्टर ईरज राजा की एसओजी टीम और वेब सिटी पुलिस की डासना जाने वाले रास्ते पर बाइक सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। पुलिस ने शक होने पर बदमाशों को रुकने का इशारा किया लेकिन वह मुड़कर भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार होने में सफल रहा।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान सलमान उर्फ साजिद निवासी कैला भट्टा के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने साथी के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। बेव सिटी थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि बदमाश के फरार साथी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी हत्या हत्या के प्रयास के 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। उस पर पहले से 15 हजार का ईनाम है।
ReplyForward