शिकायत के बाद भी अवैध निर्माण जारी
अथाह सवांददाता
गाजियाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालते ही प्रदेश में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिसके तहत जीडीए, नगर निगम, यूपीएसआईडीसी, आवास विकास परिषद को हर हाल में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। सीएम के फरमान के मुताबिक गाजियाबाद विकास प्राधिकरण एक तरफ अवैध निर्माणों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रहा है वहीं दूसरी ओर जीडीए मानकों के विपरीत बिना नक्शा स्वीकृति के नगर कोतवाली स्थित रमते राम रोड पर नवाब सोहराब खान उर्फ रमन की दुकान का ताला तोड़कर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा कर धड़ल्ले से अवैध निर्माण किया जा रहा है। पीड़ित बीते 2 माह से शिकायत पर शिकायत कर रहा लेकिन ना जिला प्रशासन की नींद टूटी और ना ही गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के कानों पर जूं रेंगी। हालांकि पीड़ित द्वारा नगर मजिस्ट्रेट, जीडीए ओएसडी, जिलाधिकारी, एसएसपी मुख्यमंत्री तक दी गई शिकायत के बाद पुलिस ने जबरन कब्जा करने वाले गौरव चौधरी,राजपाल चौधरी, पुनीत चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। लेकिन कार्रवाई के नाम पर ढाक के तीन पात ही नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर जीडीए वीसी एक तरफ प्रतिदिन अभियान चलाकर मानकों के विपरीत किए जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करा रहे है। लेकिन रमते राम रोड पर खान मार्केट में दबंगों द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण के मामले में चुप्पी साधे हैं। यह बात समझ से परे है। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने जीडीए के ओएसडी सुशील कुमार चौबे को भी पत्र लिखकर निर्माण रुकवाने की मांग की, क्षेत्रीय जे ई को अवैध निर्माण के फोटो भेज कर फोन पर निर्माण रुकवाने की गुहार लगाई। लेकिन दुकान का ताला तोड़कर किए गए अवैध कब्जे के बाद एक मंजिल ही नहीं दूसरी मंजिल पर निर्माण शुरू हो गया। जिससे साबित होता है कि जीडीए अधिकारी अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर बस ढिढोरा पीट रहे हैं। पीड़ित नवाब सोहराब खान ने दबंग गौरव चौधरी, राजपाल चौधरी, पुनीत चौधरी द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।आरोप है कि दबंग जबरन दुकान बेचने का दबाव बना रहे हैं। मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन व जीडीए से किए जा रहे नियम विपरीत निर्माण को रुकवाने की मांग की लेकिन जीडीए के जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे दबंगों के हौसले बुलनद