Dainik Athah

मोहम्मद और गाँधी को लेकर एक लाख हिन्दुओ के हस्ताक्षर से सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे यति नरसिंहानंद गिरी

अपने इतिहास का सही आंकलन किये बिना कोई कौम जीवित नही रह सकती-महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी

अथाह सवांददाता

गाजियाबाद।  शिवशक्ति धाम के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी व उनके शिष्यों ने मोहम्मद और गाँधी के भारतवर्ष में प्रभाव और दुष्प्रभाव को लेकर सही आँकलन के लिये सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका डालने का निर्णय लिया।इस बारे में बताते हुए महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने बताया कि मोहम्मद और गाँधी का सही आँकलन किये बिना हिन्दू समाज जीवित नहीं रह सकता।आज हिन्दुओ की सारी समस्याओं के बीज यहीं दो व्यक्ति हैं।इन दोनों के सही आंकलन के बिना हमारे बचने का कोई रास्ता नहीं निकलने वाला है।अपने इतिहास का सही आँकलन किये बिना दुनिया की कोई कौम जीवित नहीं रह सकती।मोहम्मद और गाँधी दो ऐसे व्यक्तित्व हैं जिन्होंने भारतवर्ष के इतिहास पर सर्वाधिक असर डाला है।उन्होंने बताया कि अगले रविवार 16 अक्टूबर से एक हस्ताक्षर अभियान आरम्भ किया जायेगा जो एक लाख लोगों के हस्ताक्षर होने तक जारी रहेगा और एक लाख लोगों के हस्ताक्षर होने के बाद इसे जनहीत याचिका के रूप में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जाएगा।

ReplyForward

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *