Dainik Athah

हिंडन को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अधिकारियों को डीएम ने दिए कड़े निर्देश

 नदी में औद्योगिक इकाइयों के गिरने वाले दूषित पानी को हर हाल में रोका जाए: डीएम

नदी के स्वच्छ सौंदर्यकरण के लिए अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने के दिए निर्देश

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप हिंडन नदी को प्रदूषण मुक्त किए जाने एवं उसको पुरातन पहचान दिए जाने के संबंध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में संबंधित विभागों के सभी अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि कभी महानगर की पहचान मानी जाने वाली हिंडन नदी को पुरातन पहचाना दिलाना हम सबकी जिम्मेदारी है । स्वच्छ पर्यावरण एवं नदियों को प्रदूषण मुक्त किए जाने एवं उसको पुरातन पहचान दिलाना हम सबका नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हिंडन नदी में गिरने वाले औद्योगिक कचरे से फैक्ट्रियों के दूषित केमिकलयुक्त पानी को रोकने के लिए उद्योगों की मैपिंग करते हुए जीरो डिस्चार्ज की दिशा में प्रयास किए जाएं। इसमें गिरने वाले नगरीय सीवरेज एवं ठोस अपशिष्ट की रोकथाम के लिए समेकित प्रयासों की आवश्यकता है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि हिंडन नदी पर रिवर फ्रंट विकसित करते हुए हरनंदी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए अपनी विभागीय कार्य योजना प्रस्तुत करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा मेरठ की ओर से जनपद गाजियाबाद में प्रवेश कर रही हिंडन नदी का सौंदर्यीकरण/वृक्षारोपण कराए जाने के लिए जीडीए, आवास विकास, नगर निगम एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं हिंडन नदी जिन-जिन ग्रामों से होकर गुजर रही है, उसके संबंधित लेखपाल एवं ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए गए कि अभिलेखों में दर्ज नदी/चारागाह की भूमि पर यदि वर्तमान में नदी नहीं बह रही है और उस पर यदि अवैध अतिक्रमण है, उसको तत्काल हटवा कर ग्राम सभा की ओर से वृक्षारोपण के संबंध में अपनी कार्य योजना प्रस्तुत करें। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि हिंडन एवं उसकी सहायक नदियों को प्रदूषण मुक्त एवं अविरल बनाए जाने के लिए प्लास्टिक थैलियों के साथ-साथ अन्य प्रकार की वस्तुएं एवं सामग्रियों को नदियों में न बहाने, किसी भी प्रकार का कचरा नदियों में न डाले जाने साथ ही कचरा डालने वाले स्थान पर ही कचरा डाले जाने के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। इस बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने भी अपने सुझाव साझा किए। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने संबंधित अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी और शीघ्र ही कार्य योजना को अमली जामा पहनाने के लिए निर्देशित किया है। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए पीएन दीक्षित, नगर निगम, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, पशुपालन विभाग, प्रदूषण विभाग, जिला उद्योग केंद्र के अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *