अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जीडीए मानकों के विपरीत काटी जा रही अनाधिकृत कालोनियों के मामले में जीडीए वीसी राकेश कुमार सिंह ने कड़ा रुख अख्तियार किया हुआ है। अवैध निर्माणों के खिलाफ जीडीए की कार्यवाही अनवरत जारी है। इसी अभियान के तहत गुरुवार को प्रवर्तन जोन दो के प्रभारी आरबी सिंह के नेतृत्व में जीडीए का अतिक्रमण हटाओ दस्ता मुरादनगर दुहाई क्षेत्र पहुंचा।
जहां खसरा नंबर 157, 160 जलालपुर इलाके में असलम व हाजी ताहिर द्वारा की जा रही प्लॉटिंग की चारदीवारी को तहस-नहस कर दिया। इसी तरह खसरा नंबर 156 भिक्क्नपुर में एनसीआरटीसी के यार्ड के पास ब्रह्मपाल राजेंद्र राजबीर द्वारा प्लाटिंग की जा रही थी। शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल की गई तो अवैध रूप से प्लाटिंग कर कॉलोनी काट रहे थे। करीब 17000 वर्ग मीटर भूमि पर की जा रही चारदीवारी को जीडीए ने ध्वस्त कर दिया। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान निर्माणकर्ताओं ने विरोध जताया लेकिन जीडीए पुलिस और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी के चलते उनका विरोध कारगर ना हुआ। प्रभारी जोन 2, आरबी सिंह ने कहा जीडीए वी सी के सख्त निर्देश है कि जीडीए सीमा अंतर्गत किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान सहायक अभियंता अनिल कछाडे, अवर अभियंता योगेंद्र कुमार, सुनील कुमार, विजेंद्र पुंडीर, के पी यादव के अलावा जीडीए का सचल दस्ता व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।