अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। नगर पंचायत निवाड़ी स्थित गौशाला में गायों को बीते 3 दिनों से चारा नहीं मिला है। गोवंश को देखने से प्रतीत होता है कि गौशाला में चारे का टोटा रहता है। समय पर चारा न मिलने से गाय सूखकर पिंजरा हो रही है। गुरुवार को मौके पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने देखा कि चारा न मिलने से कई गाय बेहोश पड़ी थी।हैं अन्य गाय भूख से बिलबिला रही थी गौशाला में ना ज्वार की कुटी थी और ना ही भूसा ।
उन्होंने तुरंत एसडीएम मोदीनगर को फोन कर इस मामले की जानकारी दी सूचना मिलते ही आनन-फानन में पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे और गायों के लिए भूसा मगाया । डॉक्टरों ने गायों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा आदि दी। एसडीएम ने गौशाला में चारे की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर यूनियन के उपाध्यक्ष सत्येंद्र त्यागी ने कहा यदि उनकी टीम मौके पर ना पहुंचती तो कई गोवंश असमय ही काल के गाल में समा जाते। इस अवसर पर सत्येंद्र त्यागी उपाध्यक्ष दिल्ली एनसीआर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक पूर्व सभासद संजीव त्यागी सचिन त्यागी सबोद त्यागी मुलेनदर त्यागी बोबी गर्ग विपिन कुमार अतुल कुमार अरविंद त्यागी आदि लोग मौजूद रहे।
ReplyForward |