इकतरफा मैच में गाजियाबाद ने गौतमबुद्धनगर को आठ विकेट से दी मात



- अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद ने गौतमबुद्धनगर को इकतरफा मैच में आठ विकेट से हराकर यूपी इंटर डिस्ट्रिक्ट वेटरन चैंपियनशिप जीत ली।
राजनगर एक्सटेंशन स्थित वीवीआईपी एड्रेसेस स्थित स्टेडियम में चल रहे यूपी वेटरन इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार की रात गाजियाबाद एवं गौतमबुद्धनगर की टीमों के बीच फाइनल मैच खेला गया। मैच में गाजियाबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। बल्लेबाजी करते हुए गौतमबुद्धनगर की टीम 18.2 ओवर में 142 रन पर आॅल आउट हो गई। इसमें जीत चौधरी ने 45, कुलदीप ने 21, शिवकुमार ने 17 रनों का योगदान दिया। गाजियाबाद टीम की तरफ से कपिल चौधरी ने शानदार हैट्रिक लगाकर तीन विकेट लिये। योगेश त्यागी व राजीव त्यागी ने भी तीन-तीन विकेट लिए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गाजियाबाद वेटरन टीम ने परविंदर सिंह पैरी के 74, सचिन के 38 रन की मदद से 16.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाकर आठ विकेट से जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में जीत चौधरी को मैन आॅफ द सीरीज, पैरी को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एवं कपिल चौधरी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया।
फाइनल मैच में राज्यसभा सांसद वह यूपीवीसीए के संरक्षक अनिल अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट बीवीसीआई प्रवीण त्यागी, यूपीवीसीए अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने पुरस्कार वितरण किया। इस मौके पर विजय बंसल, अतुल शर्मा, जगदीश मोदी एवं वीवीआइपी ऐड्रेसेस के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
पुरस्कार वितरण के बाद खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बीवीसीआई के उपाध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने कहा कि जब से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बीवीसीआई के अध्यक्ष बनें हैं तब से पुराने एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों में उत्साह का संचार हुआ है। उन्हें भी यह लगता है कि एक बार फिर से वेटरन क्रिकेट की देश एवं अंतर्राष्टÑीय स्तर पर साख कायम होगी। उन्होंने कहा कि बीवीसीआई पूरे वर्ष देश के विभिन्न हिस्सों में टूर्नामेंट आयोजित करेगा। जल्द ही इन टूर्नामेंट में देश के ख्याति प्राप्त क्रिकेटर खेलते नजर आयेंगे।
यूपीवीसीए के अध्यक्ष रविंद त्यागी ने कहा कि बीवीसीए के राष्टÑीय उपाध्यक्ष प्रवीण त्यागी खुद भी क्रिकेटर है तथा क्रिकेट में उनकी विशेष रूची है यहीं कारण है कि वे गाजियाबाद समेत पूरे उत्तर प्रदेश एवं देशभर के पुराने खिलाड़ियों को एकजुट करने में लगे हैं। जो भी क्रिकेटर उनके पास जाता है उसकी मदद वे अवश्य करते हैं। उन्होंने कहा यूपी में वेटरन क्रिकेट नई ऊचाइंया छूएगा।