अथाह संवाददाता, गाजियाबाद।
भारी बारिश के चलते उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में चंबल और यमुना नदी के जल स्तर में वृद्धि के कारण उत्पन्न हुए हालातों के चलते गाजियाबाद स्थित आठवीं एनडीआरएफ बटालियन से 5 टीमों को उत्तर प्रदेश के इटावा, जालौन,औरैया और मध्यप्रदेश के मोरेना और गुना ज़िले में तैनात किया गया है। प्रत्येक टीम में 25-25 रेस्क्युर्स की तैनाती की गई है।
वहीं गुना में तैनात गाजियाबाद एनडीआरएफ की टीम ने टीम कमांडर निरीक्षक सत्यवीर सिंह की अगुआई में जिले के बिनागंज तहसील के अंतर्गत देवपुरा पंचायत में पार्वती नदी और भेसुआ नाले के बीच दो दिनों से फंसे 15 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। सभी टीमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति सामान्य होने तक तैनात रहेंगी। वहीं गाजियाबाद एनडीआरएफ बटालियन मैं भी टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।