इंडियन बैंक के अधिकारियों ने जीवन आशा हॉस्पिटल के कार्यों की जमकर सराहना
अथाह संवाददाता
मुरादनगर। गरीबों एवं आम लोगों की सेवा कर रहे जीवन आशा हॉस्पिटल एवं पुनर्वास केंद्र के कार्यों की सराहना करते हुए इंडियन बैंक ने हॉस्पिटल को तीन लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है।
बता दें कि संस्कार प्रणेता आचार्य श्री 108 सौरभ सागर महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से मुरादनगर गंग नहर के किनारे सौरभ सागर सेवा संस्थान द्वारा संचालित जीवन आशा हॉस्पिटल एवं पुनर्वास केंद्र लगातार गरीबों को कृत्रिम लगाने का काम कर रहा है, वह भी मुफ्त। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र को स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवा रहा है। गुरुवार को इंडियन बैंक के महाप्रबंधक मेरठ क्षेत्र सुधांशु गौड़, अंचल प्रबंधक नोएडा प्राची अग्रवाल, गाजियाबाद शाखा प्रबंधक एम मोहन ने जीवन आशा हॉस्पिटल पहुंचकर निरीक्षण किया। इसके साथ ही वहां संचालित चिकित्सा संबंधी सुविधाओं एवं दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की जानकारी प्राप्त की।
इंडियन बैंक के सभी अधिकारियों ने सौरभ सागर सेवा संस्थान के महान कार्यों की जमकर सराहना की। इसके साथ ही बैंक ने संस्थान को तीन लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की। इस मौके पर जीवन आशा हॉस्पिटल द्वारा दिये गये नवीन तकनीक से निर्मित कृत्रिम अंग लगाकर दिव्यांग वैष्णवी द्वारा प्रस्तुत की गई गुरु वंदना ने सभी का मन मोह लिया।
इस मौके पर संस्थान के ट्रस्टी जम्बू प्रसाद जैन, अशोक जैन सीए, वीके जैन, संजय जैन के साथ ही हॉस्पिटल स्टाफ से निधि शर्मा, डा. शैलेष सक्सेना, संदीप, मुदित, विकास समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।