Dainik Athah

मोदी-योगी की नीतियों को आगे बढ़ाने का करेंगे काम: नरेंद्र कश्यप

प्रदेश राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप का महानगर में अनेकों जगह हुआ अभिनंदन

जगह-जगह पुष्प वर्षा से भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद।
योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में पिछड़ा वर्ग कल्याण दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप को बनाए जाने के बाद पहली बार अपने गृह जनपद गाजियाबाद आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन करते हुए जन आशीर्वाद यात्रा निकाली। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा के साथ जगह-जगह अभिनंदन किया।

जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत यूपी गेट से की गई जहां पर गाजियाबाद आगमन पर राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप का स्वागत भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूल माला और पगड़ी पहनाकर किया पुष्प वर्षा के साथ कार में सवार महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के साथ सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए महानगर की ओर काफिला बड़ा जहां लगभग दो दर्जन स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने नरेंद्र कश्यप का अभिनंदन और स्वागत किया।

भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश मीडिया प्रभारी सौरभ जयसवाल ने बताया कि यूपी गेट पर स्वागत के बाद काफिला वहां से चला और होटल कंट्री इन के सामने मोहन नगर चौराहा, शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन, दिल्ली गेट, घंटाघर, रेलवे रोड ,चौधरी मोड़ ,अंबेडकर रोड कालका गढ़ी, चौक पुराना बस अड्डा होते हुए वह अपने संजय नगर सेक्टर 23 स्थित आवास पर पहुंचे जहां पर भारी संख्या में उनके समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे और उनके स्वागत का सिलसिला घंटो चलता रहा।

वहां पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन पर विश्वास जताया है जिसके लिए वे उनका आभार व्यक्त करते हैं तथा उनके कार्यों को आगे बढ़ाने में जितना योगदान दे सकते हैं देंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी वर्ग और समाज को एक साथ आगे लेकर चल रहे हैं निश्चित ही आगामी 5 सालों में प्रदेश में समानता का माहौल दिखाई देगा और उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसको वह पूर्ण करेंगे । इस दौरान उन्होंने लोगों का आभार प्रकट किया और कहा कि वह आम जनमानस की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे जिले का कोई भी आदमी उनके पास समस्या लेकर आ सकता है।

इस दौरान संजीव शर्मा, पप्पू पहलवान, सुशील गौतम, वीके अग्रवाल, बीके शर्मा हनुमान, परमेंद्र जांगड़ा, हरेंद्र चौधरी, देवेंद्र यादव, सागर कश्यप, सिद्धार्थ कश्यप, सौरभ जयसवाल, एसपी सिंह ओबेरॉय, गौरव भारद्वाज, अनिल अग्रवाल सांवरिया, राकेश भाटला, अशोक अरोड़ा, पंचम चौधरी, मनोज गोयल, विशेष नागर, विमला रावत, अंबेडकर रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश काका, भारतीय जनता पार्टी की लघु उद्योग प्रकोष्ठ के महानगर सह-संयोजक विपुल अग्रवाल, हरीश कालरा, विनोद मुटेजा, प्रशांत बंसल, कपिल गोयल, सौरभ कंसल, अनिल कुमार, सचिन शर्मा और विकास गर्ग सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी संस्थाओं राजनीतिक लोग और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह जगह पर अभिनंदन स्वागत किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *