निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता निर्माण को दिए कड़े निर्देश
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर ने वसुंधरा जोन का जायजा लिया। जिसमें स्वच्छता सर्वेक्षण के साथ-साथ संपत्ति तथा निर्माण विभाग के कार्यों का भी जायजा लिया गयाl वसुंधरा जोन स्थित महक बैंक्विट हॉल की अतिक्रमण मुक्त की हुई जमीन पर उपस्थित होकर जायजा किया गया। साथ ही उक्त स्थल को गाजियाबाद नगर निगम हित में उपयोग में लिए जाने हेतु निर्माण विभाग को ट्रांसफर स्टेशन बनाने के लिए निर्देशित किया गयाl
नगर आयुक्त महोदय द्वारा सुपर जोनल प्रभारी मुख्य अभियंता निर्माण श्री एनके चौधरी को सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट हेतु तथा गाड़ियों की पार्किंग हेतु गैराज इत्यादि के उपयोग में उक्त जमीन को लाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। नगर आयुक्त द्वारा कनावनी में भी निरीक्षण किया गया जिसमें निगम की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए संबंधित संपत्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गयाl पूर्व में विजय नगर जोन में खाली कराई गई अकबरपुर बहरामपुर की जमीन पर निगम की योजना के तहत चल रहे पार्किंग, ट्रांसफर स्टेशन तथा अन्य कार्यों का जायजा नगर आयुक्त महोदय द्वारा लिया गया। जिस पर संतुष्टि दिखाते हुए कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए तथा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के संबंध में विशेष ध्यान देने के लिए कहा।
संपत्ति विभाग तथा निर्माण विभाग के कार्यों के अलावा भी स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में क्षेत्रीय निवासियों से फीडबैक करने के लिए अपील भी की गई तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी को शौचालयों के साथ-साथ नालों की व्यवस्था सुधारने के लिए निर्देश दिए गए, निरीक्षण के दौरान कुछ निवासियों द्वारा फागिंग की समस्या को रखा गया जिस का तत्काल संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त महोदय ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसबीएम टीम के अलावा, निर्माण विभाग टीम स्वास्थ्य विभाग टीम तथा जोनल प्रभारी टीम सहित उपस्थित रहे।