अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम पुलिस द्वारा ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में इस्तेमाल मोबाइल फोन व नकदी बरामद की है। पकड़े गए आरोपी ने दुहाई के रहने वाले एक व्यक्ति के गुम हुए मोबाइल से अपने खाते में उसके खाते से पैसे ट्रांसफर कर लिए।
मधुबन बापूधाम थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिर दीपक पुत्र मंगू के मकान पर दबिश देकर आज जलालपुर ढिडार थाना मुरादनगर से गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी और 66डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल वीवो ब्लू कलर तथा 23,300 रुपये नकद बरामद किये गये है।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि आकाश कुमार पुत्र शिवपाल निवासी दुहाई थाना मधुबन बापूधाम का मोबाइल वीवो फोन 3 नवंबर 2021 को गुम हो गया था। जिसका नम्बर आकाश के खाते में लिंक था। पकड़े गए आरोपी ने फोन से यूपीआई के माध्यम से खाते से 23,290 रुपये अपने खाते में जालसाजी करके ट्रांसफर कर लिए।