नगर आयुक्त के नेतृत्व में भू-माफियाओं पर कार्यवाही
मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 85 करोड़ रुपए
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। नगर निगम सीमा अंतर्गत नगर निगम की भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देशानुसार कड़ी कार्यवाही की जा रही है। जिस के क्रम में आज वसुंधरा जोन स्थित महक बैंक्विट हॉल को हटाकर निगम की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया।
अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव वरिष्ठ संपत्ति प्रभारी द्वारा बताया गया कि कई वर्षों से लंबित प्रकरणों पर भी महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के नेतृत्व में कार्यवाही कर रहा है। जिसके क्रम में वसुंधरा जोन सौर ऊर्जा मार्ग साइट-4 साहिबाबाद स्थित महक बैंक्विट हॉल की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। बैंकेट हाल ने लगभग 10000 वर्ग मीटर कब्जाई थी। जिसकी वर्तमान में लागत 85 करोड़ है। भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हेतु निर्णय लिया जाएगाl
अतिक्रमण हटाने से पहले गाजियाबाद नगर निगम द्वारा आवश्यक कार्यवाही कराई गई तदोपरांत संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम, ईटीएफ टीम, कर्नल दीपक शरण, जोनल प्रभारी सरिता सिंह, संपत्ती बाबू प्रदीप तथा अन्य संपत्ति विभाग की टीम ने उपस्थित होकर निगम की कार्यवाही को अंजाम दिया और जमीन को कब्जा मुक्त कराया गयाl नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि निगम सीमा अंतर्गत कहीं भी यदि सरकारी निगम की जमीन पर कब्जा पाया जाएगा तो उस पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कराई जाएगी। साथ ही भू माफियाओं के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही होगी।