… आखिर कौन है वह निगम पार्षद, जिससे सीबीआई ने कई घंटे तक की पूछताछ
इन दिनों शहर मंडल में एक पार्षद चर्चा का केंद्र बना हुआ है और इसका कारण है सीबीआई द्वारा मेंबर साहब से की गई पूछताछ। इन मेंबर साहब को एक बार नहीं बल्कि तीन बार सीबीआई अपने सीजीओ कंपलेक्स स्थित कार्यालय में बुलाकर पूछताछ कर चुकी है। भाजपा के नामी पार्षदों में शुमार इन साहब से सीबीआई ने क्या पूछताछ की, इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि तो नहीं हो सकी है। लेकिन दरबारी लाल के कुरेदने पर इतना जरूर पता चला है कि शहर मंडल के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से उजड़े हिंदुओं को लेकर मेंबर साहब से कई घंटे तक पूछताछ हुई है और वह भी होली के ठीक अगले दिन।
सत्ता आती तो चेहरे पर रौनक अपने आप…
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद जहां सत्ता दल के नेताओं में उत्साह देखा जा रहा है, वही कुछ राजनीतिक दल ऐसे भी हैं जिनके चेहरे लटके हैं। ऐसे में लोग राजनीतिक दलों पदाधिकारियों से चुटकियां भी ले रहे हैं। ऐसा ही मामला एक सामाजिक स्थल पर विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग मौजूद थे, जहां साइकिल वाली पार्टी के एक पुराने पदाधिकारी से चर्चा करते हुए हालचाल पूछा और कहा कि यह क्या हाल बना रखा है सेहत कमजोर क्यों होती जा रही है। उन्होंने बताया कि आजकल वजन कम करने में लगे हैं शायद इसीलिए आपको ऐसा लग रहा है कि कमजोर हो गया हूं। तभी सामने से पूछा वह तो ठीक है लेकिन चेहरा क्यों लटका है। नेताजी ने जवाब दिया भाई सरकार बन गई होती तो चेहरे पर भी रौनक अपने आप आ गई होती। अब क्या करें चेहरा तो लटकना ही है। ऐसे मायूसी वाली बातें सुनकर सब शांत हो गए। सच भी है जिसके पास सत्ता है, रौनक वहीं दिखाई देती है।
……दरबारी लाल
Rag Darbaari —– Raag Darbari ———-Rag Darbari ——- Raag Darbaari