अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रदेश के युवाओं हेतु टेबलेट व स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गाजियाबाद के कुल 166 प्रशिक्षार्थियों को आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गाजियाबाद में टेबलेट वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।
साथ ही निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, उ०प्र०, लखनऊ के निर्देशों के कम में संस्थान में रोजगार मेला व अप्रेन्टिस मेले का सफल आयोजन किया गया। रोजगार मेले व अप्रेन्टिस मेले में कुल 257 प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें जनपद एवं एनसीआर क्षेत्र के कुल 05 अधिष्ठानों द्वारा उनकी मांग के अनुरूप विभिन्न पदों के लिये आईटीआई व शिशिनु परीक्षा उत्तीर्ण एंव अन्य तकनीकी व गैर तकनीकी उत्तीर्ण विभिन्न कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त कुल 111 अभ्यर्थियों को रोजगार हेतु चयनित किया गया। टेबलेट व स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम तथा रोजगार ल अप्रेन्टिस मेले का सफल सम्पादन नोडल प्रधानाचार्य श्री राधा कृष्ण के निर्देशन में किया गया, जिसमें संस्थान के श्री सतेन्द्र कुमार, जुगल किशोर, चैतूराम, श्री ज्ञानेन्द्र कुमार एंव डिवीजनल इण्डस्ट्री मैनेजर रितु तोमर द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।