अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जनपद न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार सिन्हा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नेहा रूंगटा ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। जेलर बिजेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कुल 3866 बन्दी निरूद्ध है। जिसमें 3637 पुरुष तथा महिलाएं 128 एवं 101 किशोर व 6 साल से नीचे की उम्र के बच्चे 06 हैं।
निरीक्षण के दौरान जेलर द्वारा अवगत कराया गया कि हाई पॉवर कमेटी के तहत अभी तक 773 एवं पैरोल पर 47 बंदियों को रिहा किया जा चुका है। जेलर द्वारा धारा 436 ए के अंतर्गत 3 बंदियों को रिहा किए जाने हेतु निवेदन किया गया।
सचिव द्वारा महिला बन्दी हुमा, हसीना, सीता, तथा अनुपमा से बातचीत की गई व उनकी समस्याओं को सुना गया तथा उनके निस्तारण हेतु जेलर को आवश्यक निर्देश दिये गये। सचिव द्वारा जेलर को निर्देशित किया गया कि बन्दियों के खाने की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। सचिव द्वारा महिला बैरक का निरीक्षण किया जिसमें महिला बंदी की समस्याओं के बारे में पूछा गया। सचिव द्वारा जेलर को निर्देशित किया कि बैरक की साफ सफाई का ध्यान रखा जाए।