मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
अथाह ब्यूरो
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ को ज्ञापन देकर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र मथुरा-एटा-मैनपुरी से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी उदयवीर सिंह एमएलसी से जबरन नामांकन फार्म छीने जाने तथा इटावा-फरुर्खाबाद में समाजवादी पार्टी कार्यकतार्ओं-समर्थकों से मारपीट किए जाने की शिकायत की।
समाजवादी पार्टी प्रतिनिधिमण्डल ने कई अन्य जनपदों में भी पार्टी कार्यकतार्ओं को नामांकन से रोकने जैसी घटनाओं के विरूद्ध तत्काल सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश में अराजकता का माहौल बन गया है और लोग भयभीत हो गए हैं। चुनाव प्रभावित हो रहा है और स्वतंत्र निष्पक्ष एवं निर्भीक चुनाव सम्पन्न होने में प्रश्नचिह्न लग रहा है। प्रतिनिधिमण्डल में राजेन्द्र चौधरी राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता समाजवादी पार्टी, अरविन्द कुमार सिंह सदस्य विधान परिषद, रविदास मेहरोत्रा सदस्य विधानसभा तथा केके श्रीवास्तव वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी शामिल थे।