Dainik Athah

एनसीसी और स्काउट गाइड कैडेट्स ने निकली नशा मुक्त रैली

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत निकली रैली

अथाह संंवाददाता
मोदीनगर।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग, गाज़ियाबाद एवं भागीरथ सेवा संस्थान द्वारा चलाए जा रहे “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत डॉ. केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज प्रबंधन के सहयोग से आज 16 मार्च 2022 को मोदीनगर में “नशा मुक्त साइकिल रैली” आयोजित की गयी। इसके अतिरिक्त नशामुक्त भारत अभियान के बारे में जानकारी देने के लिए कॉलेज सभागार में एक वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया। नशा उन्मूलन में अपना सहयोग देने के लिए हस्ताक्षर अभियान चला बच्चों को शपथ भी दिलाई गयी।

रैली डॉ. केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज के गेट से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, रेलवे रोड, मोदी मंदिर से वापस होते हुए वाया गुरुद्वारा रोड होते हुए सौन्दा रोड कट से यू-टर्न लेकर वापस कॉलेज गेट पर समाप्त हुई। इस रैली में कॉलेज के लगभग 100 एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड्स एवं अन्य छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन एवं रैली का नेतृत्व कॉलेज के एन सी सी अधिकारी प्रवीण जैनर ने किया। प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं  छात्रों को इस प्रकार के आयोजनों में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया।

बतौर मुख्य अतिथि शुभांगी शुक्ला उपजिलाधिकारी मोदीनगर, गाज़ियाबाद ने भी हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया और जागरूकता साईकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भागीरथ सेवा संस्थान के निदेशक अमिताभ  शुक्ल ,डॉ० के एन मोदी फ़ाउंडेशन के उपाध्यक्ष कैप्टन राजीव सक्सेना एवं प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल ने उप जिलाधिकारी महोदय को प्रतीक चिन्ह एवं साल भैंट  कर  सम्मानित किया ।समाज कल्याण विभाग से अतुल कुमार विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी  आर के सिंह , शरद कुमार बाजपेयी, संजीव चौधरी, राजीव जांगिड़, राजीव सिंह, गौरव त्यागी, अजेय कुमार सतीश कुमार,  डॉ०बी जमा, सुनील शुक्ल, आशीष, सीनियर अंडर अफ़सर नितिन,अर्पित चौधरी, लक्ष्य सैन विशांक,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *