Dainik Athah

राग दरबारी

… और विधायक जी के कूदते ही खत्म हो गई गंभीरता

मतगणना के दौरान फूल वाली पार्टी के बड़े नेताओं एवं पुलिस के बीच हुआ विवाद ऊपर तक पहुंंच गया। इसके बाद भाजपाई फ्रंट फुट पर बैटिंग करने की तैयारी कर रहे थे। इसके लिए मैदान भी सज चुका था। लेकिन जिले में फिर से विधायकी जीतने वाले बड़बोले विधायक जी भी इस विवाद में कूद गये और बयान जारी कर दिया। विधायक जी के मैदान में आते ही पहले से मैदान सजाये बैठे नेता अब चुप्पी साधने लगे हैं। इन बड़े नेताओं में से एक को जब दरबारी लाल ने कुरेदा तो उन्होंने कहा क्या बतायें भाई साहब विधायक जी के बीच में आते ही पूरा मामला ही खराब होने लगा है। अब तो कुछ दिन चुप्पी साधने में ही भलाई है। आप भी समझते हैं कि प्रदेश में क्या स्थिति है, अब तो समय का इंतजार है।

आप चुनाव नहीं लड़ना चाहते…

होली का पर्व आते ही जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन हो रहा है ऐसे में अनेकों सामाजिक संस्थाएं तथा व्यापारिक संस्थाएं होली मिलन समारोह आयोजित कर रही हैं और और इन समारोहों में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की जितनी उपस्थिति देखी जा रही है। उससे ज्यादा फेसबुक और सोशल मीडिया पर होली मिलन की फोटो राजनीतिक दलों के लोग डाल रहे हैं। ऐसे में सत्ता दल के एक पदाधिकारी से दरबारी लाल ने पूछा क्या बात है कि आप किसी समारोह में नहीं जा रहे हैं। नगर निगम चुनाव आने वाले कुछ महीनों में है, लगता है आप चुनाव नहीं लड़ना चाहते। इस पर फूल वाली पार्टी के पदाधिकारी ने कहा कि यह सब लोग जो मेयर और पार्षद की दौड़ में हैं, क्या इन सब को कार्यक्रम में जाने से पार्टी के टिकट मिल जाएंगे। और अगर किसी को मिल भी जाए तो सबको तो फिर भी नहीं मिलने वाले। बात सच भी है और सही भी भले ही कुछ राजनेता होली मिलन समारोह के सहारे समाज में अपनी उपस्थिति तथा पार्टी में सक्रियता दिखा कर दावेदारी कर रहे हो किंतु नगर निगम चुनाव में टिकट मिलना इतना आसान नहीं है।

…दरबारी लाल

Raag Darbari….. Darbarilal….. Raagdarbari…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *