अथाह संवाददाता,
मोदीनगर। भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव दतैड़ी की एक गत्ता फैक्ट्री में बलवा निकालने के लिए गड्ढे में उतरे फैक्ट्री मालिक और मजदूर बेहोश हो गए। उन्हें गंभीर हालत में फांसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया, जबकि फैक्ट्री मालिक की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि थाना भोजपुर अन्तर्गत ग्राम दतैडी में धन लक्ष्मी गत्ता फैक्ट्री में बने लगभग 15 फुट गहरे गढ्ढे से जेसीबी द्वारा मलबा निकाला जा रहा था। मलबा निकालने के बाद कुछ बचे हुए मलबे को फैक्ट्री कर्मचारी ललित पुत्र रामेश्वर शर्मा निवासी गैस एजेन्सी के पास पिलखुवा उम्र 50 वर्ष गढ्ढे में उतर गया और अचानक बेहोश हो गया। उसको बचाने के लिये फैक्ट्री मालिक सचिन पुत्र कालूराम निवासी साकेत पिलखुवा उम्र 40 वर्ष भी गढ्ढे में उतर गया। देखते देखते वह भी बेहोश हो गया । फैक्ट्री के अन्य कर्मचारी एवं गांव वालों ने दोनों को निकाल कर जीएस हास्पिटल पिलखुवा में भर्ती कराया। जहां ललित पुत्र रामेश्वर को मृत घोषित कर दिया गया। फैक्ट्री मालिक सचिन पुत्र कालूराम की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। मृतक लगभग ढाई वर्ष से फैक्ट्री में काम कर रहा था। मजदूर का 20 वर्षीय बेटा एवं भाई भी मौके पर मौजूद थे। पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।