जीवन आशा हॉस्पिटल एवं पुनर्वास केंद्र का बड़ा काम
आज वॉक इन इन्टरव्यू में बड़ी कंपनियां ले रही भाग
अथाह संवाददाता
मुरादनगर। मुरादनगर गंग नहर के किनारे संचालित जीवन आशा हॉस्पिटल एवं पुनर्वास केंद्र अब दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्रदान करने के साथ उनकी आजीविका के लिए नौकरी दिलाने का प्रयास भी कर रहा है। इसके लिए देश की नामी कंपनियों की तरफ से बुधवार को अस्पताल में वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।
जीवन आशा हॉस्पिटल एवं पुनर्वास केंद्र के महामंत्री एवं ट्रस्टी जम्बू प्रसाद जैन ने बताया कि संस्कार प्रणेता ज्ञान योगी मुनि सौरभ सागर जी महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से स्थापित जीवन आशा हॉस्पिटल में सामान्य चिकित्सा के साथ ही जरुरतमंद दिव्यांगों को निशुल्क कृत्रिम अंग प्रदान किये जाते हैं। हॉस्पिटल अब तक एक हजार से अधिक दिव्यांगों को कृत्रिम अंग लगा चुका है। अब इन दिव्यांगों को नौकरी का अवसर दिया जाता है। इसके लिए 16 मार्च को सुबह नौ से दो बजे तक वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जायेगा।
जम्बू प्रसाद जैन ने बताया कि इस आयोजन में मुख्य रूप से गूगल, इंफोसिस, इंडिगो, लाल पैथोलॉजी, ग्लोबल टैलेंट ट्रैक, फ्लीपकार्ड एवं आईसीसीएस जैसी कंपनियां शामिल है।