अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। नगर निगम जलकल विभाग द्वारा ग्रीष्म ऋतु के शुरुआती दौर से पहले ही महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के नेतृत्व में शहर की जल व्यवस्था हेतु कार्यवाही तेजी से की जा रही है। जिसके क्रम में पांचों जोनों में जलकल विभाग द्वारा पानी की पाइप लाइन मरम्मत नई पाइप लाइन डालना हैं। पंप की मरम्मत व अन्य कार्य किए जा रहे हैं, जिसका समय-समय पर अधिकारियों द्वारा स्वयं निरीक्षण किया जा रहा है।
महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि पार्षदों द्वारा अपने क्षेत्रों में कुछ सुझाव जल व्यवस्था हेतु दिए हैं, जिनका मौके पर निरीक्षण कराया जा रहा है तथा उसी के अनुरूप नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में जल व्यवस्था हेतु कार्यवाही चल रही है। वार्ड संख्या-46 गुलधर में 6 किलोमीटर पाइप लाइन डाली जा रही है। महिंद्रा एंक्लेव में वार्ड संख्या 45 में भी 6 किलोमीटर पाइप लाइन का कार्य चल रहा है। भोपुरा वार्ड संख्या-20 में 3 किलोमीटर लाइन डालने का कार्य चल रहा है। संगम विहार वार्ड संख्या-11 में भी 3 किलोमीटर पाइप लाइन डाली जा रही है।
वैशाली वार्ड संख्या क्षेत्र में 1 किलोमीटर पाइप लाइन डाली जा रही है। इसके अलावा अन्य स्थानों पर पार्षदों के बताए गए सुझावों के अनुरूप हैंडपंप की मरम्मत व अन्य कार्यवाही वृहद स्तर पर कराई जा रही है, ताकि ग्रीष्म ऋतु के प्रारंभ होते होते समस्त नलकूपों की मरम्मत तथा जो नलकूप चालू नहीं है, उनको चालू अवस्था में लाया जा सके। इस कार्यों के उपरांत शहर के अधिकांश क्षेत्रों में लगभग संपूर्ण रूप से जल व्यवस्था बेहतर बनी रहेगी। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक जल के अलावा क्षेत्रीय अवर अभियंता टीम सहित उपस्थित रहते हैं। जिस के क्रम में आज गुलधार में निरीक्षण किया गया आश कुमार सहायक अभियंता, अजय कुमार अवर अभियंता मौके पर उपस्थित रहे।