Dainik Athah

राग दरबारी

…मतगणना स्थल पर वोटों की गिनती होगी या जंग

गुरूवार का दिन बेहद अहम रहने वाला है। देश के सबसे बड़े राज्य में सिंहासन के नतीजे आने वाले है। इसके लिए पुलिस-प्रशासन से लेकर राजनैतिक दल अपनी तैयारियों में लगे हैं। लेकिन सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच कुछ अलग ही माहौल है। सत्तापक्ष के नेता अपने कार्यकतार्ओं को मतगणना स्थल पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान कर रहे है। इससे पहले साइकिल के हुक्मरान भी गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए नतीजों वालों दिन मतगणना स्थल पर ताम-झाम के साथ यानी डंडे में झंड़े के साथ रहने का फरमान सुना चुके है। लेकिन राजनेताओं के इस तरह के फरमान से दरबारी लाल को यह लग रहा है कि जैसे 10 मार्च को चुनाव के नतीजे नहीं आ रहे बल्कि जंग की तैयारी हो रही है। नेताओं के इस फरमान पर अब आप ही कुछ बता सकते है और दरबारी लाल को समझा सकते है।

तुझे क्या लगता है इतना आसान है…

बुधवार को जहां उत्तर प्रदेश में राजनीतिक दलों के लोग मतगणना की तैयारी में लगे थे और प्रत्याशी मतगणना के लिए पार्टी के कार्यकतार्ओं के साथ योजना तैयार कर रहे थे, किंतु देश की सबसे बड़ी पार्टी के एक प्रत्याशी ऐसे भी थे जो दोस्तों के साथ में फुर्सत में नजर आ रहे थे तभी उनके मित्र ने उनसे सवाल किया कल सुबह मतगणना प्रारंभ होगी और आप अभी तक मतगणना के लिए अपने क्षेत्र में नहीं गए। उस पर प्रत्याशी ने जवाब दिया कि मतगणना में मेरा क्या काम। पार्टी के कार्यकर्ता और अन्य जिम्मेदार लोग मतगणना कराएंगे। फिर उनसे पूछा गया अरे भाई आप प्रत्याशी हैं आपका वहां होना जरूरी है। फिर प्रत्याशी ने कहा ऐसी आफत ना आ री जीत जाऊंगा तो फोन आ जाएगा जाकर कर प्रमाण पत्र ले लूंगा। प्रत्याशी के मित्र की उत्सुकता बढ़ी उसने कहा यार समझ में नहीं आ रहा तुझे कम से कम वहां होना चाहिए। प्रत्याशी ने जवाब दिया तुझे क्या लग रहा है मैं जीत रहा हूं ? 45 प्रतिशत वहां पर अल्पसंख्यक मतदाता है तुझे क्या लगता है इतना आसान है। अब आप ही समझे जो प्रत्याशी केवल मात्र चुनाव लड़ने के लिए क्षेत्र में गया हो और अब मतगणना के लिए पार्टी और कार्यकतार्ओं पर निर्भर हो तो उसका परिणाम क्या है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

…दरबारी लाल

Raag Darbari….. Darbarilal….. Raagdarbari…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *