अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद। त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की चार टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर छापे मारकर कुल 11 सैंपल इकट्ठे किए हैं। छापेमारी की कार्रवाई मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने की सूचना पर की गई।
होली पर्व के मद्देनजर डी एम आर के सिंह के निर्देश पर शहर में चार टीमें बनाकर छापामार कार्यवाही की गयी। इसके तहत एक टीम द्वारा जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र कुमार चौरसिया, आशीष कुमार गंगवार एवं निधि रानी ने स्टैण्ड पनीर भण्डार, लाल बाग सब्जी मण्डी लोनी गाजियाबाद से पनीर का एक नमूना, यू.पी. पनीर भण्डार, लाल बाग सब्जी मण्डी लोनी गाजियाबाद से पनीर का एक नमूना एवं गढ़वाल पनीर भण्डार, लाल बाग सब्जी मण्डी लोनी गाजियाबाद से पनीर का एक नमूना, कुल 03 नमूनें संग्रहित किये गये। इसके अलावा सचल दल में शामिल अन्य टीमें जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशीष गौड, जितेन्द्र कुमार कुशवाहा एवं सुश्री निधि रानी ने उ०प्र० राज्य कर्मचारी निगम कलेक्ट्रेट गाजियाबाद से वृंदा व तिरूपति वेजिटेबल फैट के दो नमूनें एवं अंशुल इण्टरप्राइजेज गांधी नगर गाजियाबाद से सांवलिया वेज फैट एवं कन्हिया वेज फैट के दो नमूनें, कुल- 04 नमूनें संग्रहित किये गये।
इसके साथ ही प्राप्त शिकायत के आधार पर टीम द्वारा जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार सिंह, राकेश कुमार यादव, जितेन्द्र कुमार कुशवाहा एवं दिनेश कुमार भारती ने एएमसी इन्टरनेशलन किराना मण्डी, गाजियाबाद से हल्दी का एक नमूना एवं राकेश किराना स्टोर किराना मण्डी, गाजियाबाद से कचरी का एक नमूना, कुल 02 नमूनें संग्रहित किये गये। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार सिंह ने केविन केयर प्रा० लि०, बसन्तपुर सैंथली, मुरादनगर, गाजियाबाद से मिल्क शेक के दो नमूनें, कुल 02 नमूनें संग्रहित किये गये। कुल 11 नमूनें अब तक संग्रहित कर जॉच हेतु राजकीय खाद्य प्रयोगशाला उ०प्र० सरकार को प्रेषित किया गया है। जहाँ से जाँच रिर्पोट प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।