Dainik Athah

मोदी -योगी की योजनाएं जाति धर्म के मिथक को तोड़ेंगी

मतदाता विकास व सुशासन के आधार पर वोटिंग को है तैयार

अथाह संवाददाता
वाराणसी।
 ठंड जाने के साथ ही पूर्वांचल का सियासी पारा भी गर्म होने लगा है। पूर्वांचल में राजनीति की राजधानी कहे जाने वाले प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चुनाव का रंग अब चढ़ने लगा है। अधिकतर राजनितिक पार्टिया मतदाताओं को जात व धर्म के चश्मे से देख रही है। जबकि वोटर विकास और सुशासन के आधार पर वोट करने का मन बना चुके  है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की पेंशन,आवास,आयुष्मान भारत, उज्जवला ,जैसी कई योजनाओं ने इनके जीवन में उजाला ला रही है।  

2017 से 2022 तक उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार ने कई योजनाओं से लाभान्वित करके लोगों के लिए  सहारा बनने का काम किया है।

गंभीर बीमारी में मंहगा इलाज अब हर गऱीब करा सकता है। आयुष्मान भारत के तहत प्रदेश की वर्तमान सरकार (2017-2022 ) में 343152 गोल्डन कार्ड धारक है। जिसमे 87168 लोगो ने उपचार कराया है। जबकि मुख्यमंत्री  जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड धारक 47354 है ,और 1994 लोगो ने इलाज कराया है।

 सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 1826 लोगो का घर बसाया है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत शहर और ग्रामीण क्षेत्रो में 46,072 लोगो को छत और 2,43,279 लोगो को शौचालय बनवाया है। 2,50,110 लोगों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन देकर घरो में उजाला फ़ैलाया है। और 6,00,383 लोग के राशन कार्ड धारक बने है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 1,48,760 महिलाओं को गैस सिलेंडर देकर धुएं से छुटकारा दिलाया है। वही स्वयं सहायता समूह के 85,279 लोगो को लाभ पंहुचा कर आत्मनिर्भर बनाया है। मनरेगा में करीब 2 .673 लाख परिवार  को लाभ मिला है। जिसमे 0.901 करोड़ सृजित मानव दिवस है।  

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की कई योजनाएं लोगो के जीवन में रंग भर कर जीवन को सरल और सुगम बना रही है। वृद्धापेंशन लाभार्थी 86,298 है  ,वृद्धावस्था पेंशन 400 रूपया प्रतिमाह से बढ़ा करअब 1000 कर दिया गया  है। पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन 59491 लोगो को ,जो 500 प्रतिमाह से बढ़ाकार 1000 प्रतिमाह हो गया है। दिव्यांग पेंशन के 23,907 लाभार्थी है ,300 प्रतिमाह से बढाकर 1000 किया गया है। विद्यार्थियों को 106980 टैबलेट / स्मार्ट फ़ोन दिया जाना है। जबकि 1720 लोगों को  वितरित किया जा चुका है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना: 262815 कृषकों को रू0 392.42 करोड़ की धनराशि वितरित।

विगत साढ़े 04 वर्षो में  प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम(खादी ग्रामोद्योग )कुल 320 लाभार्थियों को कुल रू0 3879.00 लाख ऋण वितरित किया गया।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम(उद्योग विभाग ) कुल 280 लाभार्थियों को कुलरू03433.10लाख ऋण वितरित किया गया। मुख्यमंत्री युवा रोजगार कुल 227लाभार्थियों को कुल रू0 2474.70 लाख ऋण वितरित किया गया एक जनपद एक उत्पाद मार्जिनमनी योजना: कुल 191 लाभार्थियों को कुल रू0 4117.20 लाख ऋण वितरित किया गया। और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना: कुल 33460  लाभार्थियों को रू0 448-64 लाख से लाभान्वित कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *