वाहन शुल्क बढ़ने से बढ़ी निगम की आय, वाहन चालकों को मिली राहत
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। नगर आयुक्त की पहल से गाजियाबाद नगर निगम तथा वाहन चालकों के मध्य स्तरीय ठेकेदारों का अंत किया गया जिससे कि वाहन चालकों को राहत का अनुभव हो रहा है जिसके लिए महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महोदय का शहर के वाहन चालकों ने धन्यवाद जतायाl
डॉक्टर संजीव सिन्हा मुख्य कर निर्धारण अधिकारी द्वारा बताया गया कि मध्य स्तरीय ठेकेदार द्वारा गलत तरीके से वाहन चालकों की पर्ची काटी जाती थी, जिसको ठेकेदारों की टीम द्वारा वाहन शुल्क को पार्किंग शुल्क के नाम पर वाहन चालकों को गुमराह कर वसूला जाता था। जिससे वाहन चालक पीड़ित रहते थे, किंतु नगर आयुक्त के निर्देशानुसार सीधे गाजियाबाद नगर निगम द्वारा वाहन चालकों से वार्षिक लाइसेंस शुल्क वसूलने की कार्यवाही को आगे बढ़ाया गया। नियमानुसार 2 सीटर वाहन चालकों से रुपए 360, 4 सीटर वाले वाहन चालकों से रुपए 500 तथा 7 सीटर वाले वाहन चालकों से रुपए 720 वार्षिक लाइसेंस शुल्क वसूले जा रहे हैं जिससे गाजियाबाद नगर निगम की आय वृद्धि हुई हैl पूर्व में वाहन शुल्क के रूप में प्राप्त आए लगभग 27 लाख रुपए वार्षिक थी, जो कि इस वर्ष वाहन लाइसेंस शुल्क व अन्य शुल्क से प्राप्त आय 61 लाख रुपये से अधिक प्राप्त कर ली गई हैl साथ ही वाहन चालकों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई और ना ही वह गुमराह रहे और गाजियाबाद नगर निगम को धन्यवाद प्रेषित कियाl
गाजियाबाद नगर निगम कर विभाग अधिकारी डॉ संजीव सिन्हा के निर्देशन में टीम द्वारा प्रतिदिन ऑटो रिक्शा चालकों से वार्षिक लाइसेंस शुल्क वसूला जाता है और उनको पर्ची दी जाती है, जिससे एक ही योजनाबद्ध तरीके से शहर हित में कार्य किया गया है जिसकी सराहना पार्षदों द्वारा की गई। प्रति एक जोनों में जोनल प्रभारियों के माध्यम से उक्त योजना को आगे बढ़ाया जा रहा है, जिसमें वाहन चालकों का भी विशेष सहयोग गाजियाबाद नगर निगम को प्राप्त हो रहा हैl