Dainik Athah

इंदिरापुरम में बिल्डर के घर पर इनकम टैक्स की रेड

दो दिन पहले ही विदेश से लौटा है बिल्डर, घंटों हुई पूछताछ,

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक बिल्डर के घर पर दिल्ली इनकम टैक्स के अधिकारियों ने रेड की। इस दौरान अधिकारियों ने परिवार के सभी सदस्यों से घंटों पूछताछ की और किसी को भी बाहर से अंदर और अंदर से बाहर नहीं जाने दिया। यहां तक की बिल्डर के यहां काम करने वाली मेड को भी घर में प्रवेश नहीं करने दिया। बताया गया है कि अधिकारियों को छापेमारी के दौरान महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। बिल्डर दो दिन पहले ही विदेश से लौटा है।


अभय खंड स्थित आइआरएस सोसायटी में मूलरूप से बलिया के रहने वाले चंद्रजीत पाठक परिवार के साथ रहते हैं और वह बिल्डर हैं। बुधवार की सुबह करीब 10 बजे दिल्ली इनकम टैक्स के अधिकारियों ने उनके घर छापेमारी की। छापेमारी से बिल्डर परिवार के अलावा आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। इनकम टैक्स की टीम ने परिवार के सभी सदस्यों से घंटों पूछताछ की। इस दौरान किसी को न तो घर से बाहर जाने दिया और न ही किसी को घर में आने दिया। सर्च के दौरान बिल्डर के घर साफ सफाई करने वाली मेड पहुंची तो उसे भी वापस भेज दिया गया। बिल्डर दो दिन पहले ही विदेश से लौटा है। बताया गया है कि रेड के चलते बिल्डर के घर पर खाना नहीं बना और मेड को भी वापस भेज दिया गया। जिसके चलते ऑनलाइन खाना मंगाया गया। बिल्डर के परिवार में 6 लोग बताए जा रहे हैं और खाना 10 से अधिक लोगों का मंगाया गया था। यह भी पता चला है कि अधिकारियों को छापेमारी के दौरान महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *